RedBull ने लांच की अपनी पहली रोड लीगल स्पोर्ट्स कार, पर सबको नहीं मिलेगी ये RB17

Redbull First Car: रेड बुल को हम सभी एनर्जी ड्रिंक को लेकर काफी ज्यादा जानते हैं। ऑस्ट्रेलिया कि यह कंपनी फॉर्मूला वन रेसिंग में भी काफी ज्यादा प्रचलित है। कंपनी आज तक सिर्फ फार्मूला 1 कारों के जरिए ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराती थी।
RedBull ने लांच की अपनी पहली रोड लीगल स्पोर्ट्स कार, पर सबको नहीं मिलेगी ये RB17
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

लेकिन अब रेड बुल के द्वारा उनकी पहली रोड कार RB17 को पेश किया गया है।कंपनी ने इसे अच्छा अच्छा फेस्टिवल का स्पीड 2024 में पेश किया है। यह भारत नहीं बल्कि एक हाइपरकार है जिसकी स्पीड और कीमत दोनों ही लोगों के होश उड़ा देगी।

सबको नहीं मिलेगी RB17

RB17 रेड बुल की पहली रोड लीगल कार है जिसे आम ग्राहक द्वारा खरीदा जा सकता है। लेकिन इसे हर कोई नहीं खरीद सकता है। इसके सिर्फ 50 यूनिट ही बनाए गए हैं। इसीलिए कुछ खास लोगों को ही इसे खरीदने का मौका मिलेगा।

इस हाइपर कर में फार्मूला 1 लेवल की परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा इसके अलावा इसे कोई आम ड्राइवर चला भी नहीं सकता है क्योंकि इसकी हैंडलिंग बहुत ही संवेदनशील है। एक छोटी सी गलती आपको रोड से दूर फेंक सकती है। हालांकि एक्सपीरियंस के लिए लोग इस हाइपरकार को जरूर खरीदेंगे।

इतनी हल्की है ये हाइपरकार

RB 17 में दो सीट दिया गया है। इसके अलावा इसमें हाई लेवल के कार्बन फाइबर मोनोकोक चेसिस का प्रयोग किया गया है। यह कर बहुत ही हल्की और मजबूत है। इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ हैवी एयरो का इस्तेमाल किया गया है।

इसके साथ इसके चारों कोनों पर मोनो कॉक सस्पेंशन भी दिया गया है। देखा जाए तो यह दूसरे हाई परफार्मेंस फॉर्मूला वन कार की तरह ही काम करती है। लेकिन इस ट्रैक के अलावा रोड पर भी चलाया जा सकता है। इसमें 18 से 20 इंच के कार्बन फाइबर व्हील लगाए गए हैं।

होश उड़ा देगी Redbull रोड कार की कीमत

रेडबुल की पहली रोड कार RB17 में 4.5 लीटर का नेचरली एक्सेप्टेड V10 इंजन दिया गया है। यह इंजन अविश्वसनीय 1184 बीएचपी का पावर जेनरेट करती है। इसके अलावा इसकी टॉप स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

बात करें इसकी कीमत की तो यह लोगों के होश उड़ा रही है। कंपनी ने इसे 6.2 मिलियन डॉलर की कीमत पर लॉन्च किया है। भारतीय रुपए में यह कीमत 51.78 करोड रुपए होती है। इस खास कार को एड्रियन न्यूल ने डिजाइन किया है।

Share this story