रॉयल एनफील्ड राइडिंग जैकेट: गर्मी में भी रखेगा कूल, सुरक्षा का भी करेगा ख्याल

भारतीय युवाओं के बीच बीते कुछ सालों से बाइक राइडिंग का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। ऐसे राइडर दमदार ऑफ-रोडिंग बाइक के साथ ही सेफ्टी के लिए राइडिंग जैकेट भी जरूर खरीदते हैं।
रॉयल एनफील्ड राइडिंग जैकेट: गर्मी में भी रखेगा कूल, सुरक्षा का भी करेगा ख्याल
ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

अगर बात करें भारत में ऑफ-रोडिंग बाइक की तो इसमें अभी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) का दबदबा बरकरार है। इसे देखते हुए रॉयल एनफील्ड ने एक्सप्लोरर V4 राइडिंग जैकेट लॉन्च कर दिया है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने एक्सप्लोरर V3 जैकेट लॉन्च किया था जिसे ग्राहकों ने खूब पसंद किया था। आइए जानते हैं रॉयल एनफील्ड की नई लॉन्च हुई राइडिंग जैकेट के बारे में विस्तार से।

कॉर्डुरा पैचेज से लैस है राइडिंग जैकेट

लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड एक्सप्लोर V4 राइडिंग जैकेट सुपरफ्लो मेश जीएसएम 100 पर्सेंट पॉली फैब्रिक से तैयार है जो ग्राहकों को बेहतर वेंटिलेशन की गारंटी भी देता है। वहीं, रॉयल एनफील्ड एक्सप्लोरर V4 राइडिंग जैकेट में कंधे और एल्बम पर कॉर्डुरा पैचेज दिए गए हैं।

इसके साथ ही इसमें बैक और फ्रंट में बेहतर विजिबिलिटी के लिए कई रिफ्लेक्टिव एलिमेंट्स दिए गए हैं। इस राइडिंग जैकेट की खास बात है कि इसे सर्दी और गर्मी के अलावा किसी भी मौसम में पहना जा सकता है। लॉन्च हुई नई राइडिंग जैकेट में आपको दो कलर ऑप्शन मिलते हैं।

इतनी है राइडिंग जैकेट की कीमत

राइडिंग जैकेट लॉन्च के मौके पर रॉयल एनफील्ड की मुख्य परिचालन अधिकारी यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, “हमारा कमिटमेंट मोटरसाइकिल के अलावा ग्राहकों की सुरक्षा तक फैला हुआ है। हमने राइडर्स की सेफ्टी और कंफर्ट के साथ स्टाइल का भी ख्याल रखते हुए बाइक राइडिंग एक्सपीरियंस को और ज्यादा बेहतर बनाने का काम किया।

रॉयल एनफील्ड एक्सप्लोरर V4 राइजिंग जैकेट अर्बन, क्रूजिंग, टूरिंग और एडवेंचर टूरिंग को पसंद करने वाले राइडर्स को काफी पसंद आएगा। इस राइडिंग जैकेट की कीमत 11,500 रुपये से शुरू होती है।
 

Share this story