₹6.49 लाख में घर ले जाएं नई स्विफ्ट, माइलेज और सेफ्टी का बेजोड़ कॉम्बिनेशन

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार न्यू जेनरेशन की 2024 स्विफ्ट लॉन्च कर दी है।
₹6.49 लाख में घर ले जाएं नई स्विफ्ट, माइलेज और सेफ्टी का बेजोड़ कॉम्बिनेशन
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

इसकी कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इस न्यू जेन कार में नया Z सीरीज इंजन मिलेगा, जो कार के माइलेज को बढ़ाता है। 4th जेनरेशन की स्विफ्ट डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। मारुति ने 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर बुकिंग शुरू कर दी है। आइए इसकी खासियत जानते हैं।

सेफ्टी फीचर्स

मारुति सुजुकी ने 2024 स्विफ्ट की सेफ्टी पर काफी काम किया है। 2024 मारुति स्विफ्ट (2024 Maruti Swift) के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें हिल होल्ड कंट्रोल, ESP (Electronic Stability Programme-ESP), नया सस्पेंशन और सभी वैरिएंट्स के लिए 6 एयरबैग मिलेंगे। इसमें क्रूज कंट्रोल, सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ब्रेक असिस्ट (BA) जैसे गजब सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

बिल्कुल नया इंटीरियर

इसमें बिल्कुल नया इंटीरियर देखने को मिलेगा। इसका केबिन काफी शानदार है। इसमें रियर एसी वेंट्स मिलते हैं। इस कार में वायरलेस चार्जर और डुअल चार्जिंग पोर्ट मिलेंगे। इसमें रियर व्यू कैमरा मिलेगा, जिससे ड्राइवर कार को आसानी से पार्क कर सकता है।

इसमें 9 इंच की फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है। इसमें नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड मिलता है। ये स्क्रीन वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉयड ऑटो एंड एपल कारप्ले को सपोर्ट करती है। सेंटर कंसोल को फिर से डिजाइन किया गया है, जिसमें बलेनो और ग्रैंड विटारा जैसा ही ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल पैनल है। इसके अलावा इसमें नया एलईडी फॉग लैंप मिलता है।

कीमत कितनी है?

कंपनी ने इसको 6 वैरिएंट्स LXi, VXi, VXi (O), ZXi, ZXi+ और ZXi+ डुअल टोन में पेश किया है। इसके कीमत की बात करें तो 2024 मारुति स्विफ्ट बेस वैरिएंट LXi की कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल ZXi डुअल टोन के लिए 9.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं। 

इंजन पावरट्रेन और माइलेज

इसके इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें बिल्कुल नया Z सीरीज इंजन देखने को मिलेगा, जो पुरानी स्विफ्ट की तुलना में माइलेज को काफी ज्यादा बढ़ाता है। इसमें मिलने वाला बिल्कुल नया 1.2L Z12E 3-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन 80bhp की पावर और 112nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

इसमें माइल्ड हाइब्रिड सेटअप देखने को मिलता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स ऑप्शन मिलता है। इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी इसके मैनुअल FE वैरिएंट के लिए 24.80kmpl और ऑटोमैटिक FE वैरिएंट के लिए 25.75kmpl के माइलेज का दावा करती है।

Share this story