Tata Altroz Racer: स्पीड और स्टाइल का बेजोड़ संगम, बुकिंग शुरू!

अभी देश के प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में मारुति बलेनो सबसे पसंदीदा कार है। कई मौके पर ये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही है।
Tata Altroz Racer: स्पीड और स्टाइल का बेजोड़ संगम, बुकिंग शुरू!
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

टाटा मोटर्स अपनी ऑल न्यू अल्ट्रोज रेसर जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। कंपनी के देशभर के कई डीलरशिप ने इसकी अनऑफिशियल प्री-बुकिंग लेना शुरू कर दी है। ग्राहक 21,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक कर सकते हैं। खास बात ये है कि जून में हुंडई भी अपनी i20 N लाइन को लॉन्च करने वाली है।

अभी देश के प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में मारुति बलेनो सबसे पसंदीदा कार है। कई मौके पर ये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही है। ऐसे में अल्ट्रोज रेसर का सीधा मुकाबला हुंडई i20 N लाइन और मारुति बलेनो से होगा। बता दें कि कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अल्ट्रोज का रेसर (Altroz Racer) वैरिएंट पेश किया था।

टाटा अल्ट्रोज रेसर का इंजन

टाटा ने अल्ट्रोज रेसर दमदार इंजन लगाया है। इसमें टाटा नेक्सन वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 120Ps की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं रेगुलर अल्ट्रोज की बात करें तो इसमें 110Ps पावर और 140Nm टॉर्क वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।

अल्ट्रोज रेसर में सनरूफ भी मिलेगी

इसमें ब्लैक-आउट सनरूफ और एक जेट ब्लैक बोनट दिया है। इसमें दो सफेद रेसिंग स्ट्राइप्स और फ्रंट फेंडर पर रेसर बैज मिलता है। रेसर में शार्क फिन एंटीना और रियर स्पॉइलर भी मिलता है। इसमें वॉयस असिस्ट के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सनरूफ भी मिलती है। इसके साथ इसमें 6 एयरबैग्सस, 5 स्टार क्रैश सेफ्टी, दमदार इंजन, बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट जैसे फीचर्स वाली ये अपने सेगमेंट की पहली कार है। माना जा रहा है कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपए तक हो सकती है।

अल्ट्रोज रेसर की डीलर ट्रेनिंग शुरू

अल्ट्रोज रेसर को कंपनी अपने नए फ्लैगशिप मॉडल के तौर पर लाने की तैयार कर रही है। इसके इंटीरियर की डीलर प्रेजेंटेशन से पता चलता है कि ये अपनी कैटेगरी के बेस्ट फीचर्स के साथ आएगी। इसमें वेंटीलेटेड लेदरेट सीटें, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस एक्टिवेटेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले और 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, 6-एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) स्टैंडर्ड तौर पर दिए जाएंगे।

Share this story