Doonhorizon

MG Comet EV का नया वेरिएंट मार्केट में मचा रहा तहलका, जानें कीमत और नए फीचर्स

MG Comet EV : एमजी की इस कार के फीचर में देखें तो इसके इंटीरियर में आपको 10.25 इंच का डिजिटल सेटअप के साथ में वायर लेस चार्जिंग, म्यूजिक कंट्रोल, पावर विंडो फ्रंट, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एयर कंडीशनर की सुविधा और सेफ्टी फीचर में एयर बैग्स की सुविधा, बेहतरीन टाइप ब्रेक, वही यह एक ऑटोमेटिक कार है।
MG Comet EV का नया वेरिएंट मार्केट में मचा रहा तहलका, जानें कीमत और नए फीचर्स

MG Comet EV : देखा जाए तो मार्केट में कई शानदार इलेक्ट्रिक कार अभी के समय में उपलब्ध है, इसी के बीच में यह एमजी की कार भी बहुत फेमस हो रही है। इस कार में आपको न्यू टेक्नोलॉजी की सुविधा और बेहतरीन वेरिएंट देखने को मिल जाते है। वही बात करे तो एमजी की यह इलेक्ट्रिक कार है। यह आपको फुल चार्ज होकर एक अच्छी खासी रेंज भी प्रोवाइड कर देती है। वही बात करे तो आगे इस कार की और सभी डिटेल दी गई है। 

MG Comet EV फीचर 

एमजी की इस कार के फीचर में देखें तो इसके इंटीरियर में आपको 10.25 इंच का डिजिटल सेटअप के साथ में वायर लेस चार्जिंग, म्यूजिक कंट्रोल, पावर विंडो फ्रंट, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एयर कंडीशनर की सुविधा और सेफ्टी फीचर में एयर बैग्स की सुविधा, बेहतरीन टाइप ब्रेक, वही यह एक ऑटोमेटिक कार है। आगे की तरफ इसमें आपको एलइडी और प्रोजेक्टर हेडलैंप्स की सुविधा भी इसमें आपको दी जाती है। 

MG Comet EV इंजन 

एमजी की तरफ से आने वाली इस कार के बैटरी परफॉर्मेंस के बारे में जाने तो इसमें आपको 2 इलेक्ट्रिक इंजन मिलता है। इसमें आपको 17.3 kwh की बैटरी कैपेसिटी दी जाती है और यह 41 बीजेपी की पावर और 110 एमएम की टॉर्क पावर जेनरेट करके दे देती है। वही बात करी जाए तो यह फुल चार्ज होने में 6 से 7 घंटे का समय लगाती है और एक बार फोन चार्ज हो करके यह आपको लॉन्ग रेंज के साथ अच्छी खासी स्पीड भी दे देती है। 

MG Comet EV प्राइस 

एमजी की तरफ से आने वाली इस गाड़ी के कीमत की बात करी जाए तो इसमें आपको कई वेरिएंट देखने को मिल जाते हैं। इस गाड़ी की स्टार्टिंग कीमत 6.99 लाख रुपया से शुरू होकर यह 9.83 लाख रुपए तक इसकी कीमत है। वही इस कार का अभी के समय में न्यू वेरिएंट लॉन्च हुआ है जिसकी कीमत 9.80 लाख रुपया है। 

MG Comet EV रेंज 

इस कार के रेंज की बात की जाए तो यह कार फुल चार्ज होकर 230 किलोमीटर तक का धांसू रेंज निकाल कर दे सकती है।

Share this story