एक्टिवा के सामने फेल हुआ ये स्कूटर, सिर्फ 376 लोगों ने खरीदा, अब हुआ बंद!
![एक्टिवा के सामने फेल हुआ ये स्कूटर, सिर्फ 376 लोगों ने खरीदा, अब हुआ बंद!](https://doonhorizon.in/static/c1e/client/96435/uploaded/dd2f2fe8141c6f8aaa1714bab38fcd32.jpg?width=1200&height=675&resizemode=4)
हालांकि, जब बात स्कूटर सेल्स की आती है तो ये रेस में काफी पीछे हो जाती है। खासकर होंडा एक्टिवा, टीवीएस जुपिटर और सुजुकी एक्सेस के सामने इसके स्कूटर की डिमांड कम है। यही वजह है कि कंपनी इस सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कई उपाय कर रही है।
अब कंपनी ने नए स्कूटर का पेटेंट कराया है। माना जा रहा है कि ये पुराने मेस्ट्रो की जगह लेगा। खबरों की मानें तो कंपनी ने इसे बंद कर दिया है।
भारत में सिर्फ 376 यूनिट बिकीं
कंपनी ने जिस स्कूटर को पेटेंट कराया है उससे कंपनी खुद की स्थिति मजबूत करना चाहती है। कंपनी का सबसे किफायती स्कूटर प्लेजर+ है, इसके बाद जूम 110, डेस्टिनी 125 और फिर फ्लैगशिप मेस्ट्रो 125 है। कुछ अपडेट के बावजूद हीरो के पोर्टफोलियो में मेस्ट्रो सबसे कम बिकने वाला स्कूटर भी रहा है।
जनवरी 2024 में हीरो ने मेस्ट्री की घरेलू बाजार में सिर्फ 376 और विदेश में 260 यूनिट बेचीं। अब कंपनी इसे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से भी हटा चुकी है। हालांकि, मेस्ट्रो एज की सेल्स जारी है।
पेटेंट से डिजाइन का खुलासालीक हुए पेटेंट फोटोज में मेस्ट्रो जैसा एक बड़ा और व्यावहारिक स्कूटर देख सकते हैं। डिजाइन नए जमाने का है। ए मेस्ट्रो से काफी बेहतर है। क्योंकि मेस्ट्रो हीरो का फ्लैगशिप स्कूटर हुआ करता था, पेटेंट स्कूटर में मेस्ट्रो की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रीमियम और हाई-एंड एलिमेंट भी शामिल किए गए हैं।
प्रीमियम एलिमेंट में स्कूटर के एप्रन में एक LED हेडलाइट सेटअप, आगे और पीछे चिकना और स्टाइलिश LED टर्न इंडिकेटर्स, बड़ी और अनुकूल स्प्लिट-टाइप सीट, साफ और न्यूनतम बॉडी क्रीज, एक बड़ी ग्रैब्राइल और बहुत कुछ शामिल हैं। इसमें एक फ्लैट फ्लोरबोर्ड भी देख सकते हैं।
नए स्कूटर का पावरट्रेन
पावरट्रेन के लिहाज से मेस्ट्रो और डेस्टिनी के समान इस नए स्कूटर में 125cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलने की उम्मीद कर सकते हैं। यह मोटर 9 बीएचपी पीक पावर और 10.36 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, जो CVT से जुड़ा है। कीमत एक्स-शोरूम कीमत करीब 85,000 रुपए हो सकती है। ये भारतीय बाजार में सुजुकी एक्सेस, होंडा एक्टिवा 125 और TVS ज्यूपिटर 125 को टक्कर देगा।