टू-व्हीलर मार्केट में धूम मचा रही ये स्कूटर, 200,000 यूनिट बिक्री का बनाया रिकॉर्ड!

टू-व्हीलर बनाने वाली दिग्गज कंपनी होंडा (Honda) ने बीते महीने यानी फरवरी, 2024 में हुई बिक्री का डेटा रिलीज कर दिया है।
टू-व्हीलर मार्केट में धूम मचा रही ये स्कूटर, 200,000 यूनिट बिक्री का बनाया रिकॉर्ड!
📰 दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

एक बार फिर होंडा एक्टिवा कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाला टू-व्हीलर बन गया है। इस दौरान होंडा एक्टिवा ने सालाना आधार पर 14.69 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ कुल 2,00,134 यूनिट स्कूटर की बिक्री की।

जबकि ठीक 1 साल पहले फरवरी, 2023 में एक्टिवा की कुल 1,74,503 यूनिट बिकी थी। बिक्री कि लिस्ट में दूसरे नंबर पर 237.47 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1,20,119 यूनिट मोटरसाइकिल बेचकर CB शाइन रही। जबकि फरवरी, 2023 में CB शाइन की सिर्फ 35,594 यूनिट बिक्री हुई थी। आइए जानते हैं इस बिक्री के बारे में विस्तार से।

यूनिकॉर्न में आई 1500 पर्सेंट से अधिक की तेजी

बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर होंडा डिओ रहा। होंडा डिओ ने सालाना आधार पर 104.63 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ कुल 29,649 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यह बिक्री 14,489 यूनिट थी।

चौथे नंबर पर इस लिस्ट में 1639.58 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 23,293 यूनिट बिक्री करके होंडा यूनिकॉर्न रही। जबकि फरवरी, 2023 में होंडा यूनिकॉर्न की सिर्फ 1,339 यूनिट बिक्री हुई थी। बिक्री की इस लिस्ट में 22,644 यूनिट बेचकर पांचवें नंबर पर होंडा शाइन 100 रही।

दसवें नंबर पर रही CB350

टू-व्हीलर बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर 5,155 यूनिट बेचकर होंडा SP160 रही। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में होंडा ड्रीम 983.44 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 5,103 यूनिट बिक्री करके सातवें नंबर पर रही।

टू-व्हीलर बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर 3,211 यूनिट बेचकर होंडा Livo रही। जबकि नौवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में 2,072 यूनिट बेचकर होंडा Hness 350 रही। जबकि टू-व्हीलर बिक्री की इस लिस्ट में दसवें नंबर पर 1,784 यूनिट बिक्री करके होंडा CB350 रही।

Share this story