Volkswagen Golf GTI में मिलेगा सुपरकार जैसा एक्सपीरियंस, लॉन्च से पहले लीक हुई खास जानकारियां

Volkswagen Golf GTI : देखा जाए तो भारतीय बाजार में फॉक्सवैगन की नई धांसू कर लांच होने को तैयार हो रही है जिसका नाम फॉक्सवैगन गोल्फ GTI है। इस कार को भारतीय बाजार में पेट्रोल वेरिएंट के साथ में पेश किया जाने वाला है। वही बात करे तो यह एक बेहतरीन कार होने वाली है, जिसमें आपको न्यू टेक्नोलॉजी की फीचर सुविधा और लुक कम्पनी द्वारा देखने को मिल जाते है। वही आगर आप भी अपने लिए एक स्पोर्ट्स कार खरीदने का प्रयास कर रहे तो यह पोस्ट आपके लिए है।
Volkswagen Golf GTI फीचर
वॉक्सवैगन की इस कार को बेहतरीन सेडान कारों की तरह आगे से डिजाइन दिए जा रहा है, वही यह एक बेहतरीन स्पोर्ट्स मोड्स के साथ में आने वाली कार है। इस कार के इंटीरियर में आपको न्यू डिस्प्ले और शानदार ड्राइवर डिस्प्ले , ब्ल्यूटूट कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, वायर लेस चार्जिंग, पावर विंडो, एयर कंडीशनर, एयर बैग, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, जैसे शानदार फीचर इसमें आपको दिए जाता है। वही आगे की तरफ आपको एलइडी और प्रोजेक्टर लाइटिंग दी जाती है।
Volkswagen Golf GTI इंजन
इस कार के इंजन की बात की जाए तो इसमें आपको पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा,इसके पेट्रोल इंजन में आपको 1984 सीसी का इंजन इसमें आपको दिए जाने वाला है। वही यह इंजन की पावर 244 बीएचपी की पावर और 273Nm की टॉर्क यह आपको जनरेट करके दे देती है। वही इस कार में आपको ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन की सुविधा देखने को मिल जाती है। वही इसमें आपको 2 इंजन मिलने वाले हैं जिसको आप अपने पसंद अनुसार चुन सकते है।
Volkswagen Golf GTI प्राइस
इस कार के कीमत की बात की जाए चाहे तो यह गाड़ी को भारतीय बाजार में सिर्फ एक वेरिएंट के साथ में लॉन्च किया जाएगा जिसकी कीमत 52 लाख रुपए होने वाली है। वही इसको 3 कलर ऑप्शन के साथ में लॉन्च किया जाएगा।
Volkswagen Golf GTI लॉन्च
इस गाड़ी के लॉन्च की बात करी जाए तो इसे भारतीय बाजार में 2025 में लॉन्च किया जाएगा। ध्यान दे कम्पनी यह दावा कर रही है कि इसकी इस साल लॉन्च कर दिए जाएगा।