क्या एक ही परिवार के दो सदस्य ले सकते हैं PM Kisan Yojana का लाभ? जानिये यहां

PM Kisan Yojana: अगर आप पीएम किसान स्कीम का लाभ उठा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है। 
क्या एक ही परिवार के दो सदस्य ले सकते हैं PM Kisan Yojana का लाभ? जानिये यहां
सरकारी योजना, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

सरकार के द्वारा सभी पात्र किसानों की पीएम किसान स्कीम के तहत आर्थिक तौर पर मदद की जाती है। इस स्कीम के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं।

बता दें किसानों को ये रकम हर 4 महीने में तीन-तीन किस्तों में दिया जाता है। बहराल किसानों के खाते में अभी तक 16 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं। इसके साथ में सरकार ने कल के दिन 16वीं किस्त जारी की है। जिसके बाद सभी किसान खुशी से झूम रहे हैं।

एक परिवार में कितने लोगों को मिल सकती है पीएम किसान स्कीम का लाभ

पीएम किसान स्कीम को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा काफी सारे नियम बनाए हैं। जिनका पालान करना जरुरी है। अगर आप इन नियमों का पालन कोई भी नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है। वहीं लोगों के मन में सवाल आता है कि क्या एक परिवार से एक स ज्यादा लोगों को पीएम किसान स्कीम का लाभ मिल सकता है।

नियम के मुताबिक, एक परिवार का केवल एक ही शख्स पीएम किसान स्कीम का लाभ उठा सकता है। अगर कोई भी दूसरा शख्स इस स्कीम का लाभ उठाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है और पैसा भी वापस लिया जा सकता है।

अगली किस्त के लिए ये काम करना है जरुरी

पीएम किसान स्कीम का लाभ उठाने के लिए ईकेवाईसी करना जरुरी है। अगर आप भी उन किसानों में आते हैं जिनके जरिए अब तक इस प्रोसेस को पूरा नहीं किया गया है तो आप इस स्कीम की अगली किस्त से वंचित रह सकते हैं।

बता दें किसान पीएम किसान की वेबसाइट पर जाकर ओटीपी के द्वारा आधार बेस्ड ईकेवाईसी पूरी कर सकते हैं। इसके अलावा किसान ऑफलाइन भी इस प्रोसेसे को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए पास के सीएससी सेंटर में जाना होगा और बॉयोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के द्वारा प्रोसेस को पूरा करना होगा।

यहां पर किसान करें संपर्क

अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं और किसी भी समस्या से गुजर रहे हैं तो आप किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। पीएम किसान स्कीम के हेल्पलाइन नंबर 55261 या 1800115526 से भी संपर्क कर सकते हैं।

Share this story