EPFO: पीएफ कर्मचारी इस दिन होंगे मालामाल, खाते में आएंगे 66 हजार रुपये

दरअसल, सरकार ने इस वित्तीय साल के लिए 8.15 प्रतिशत ब्याज देने की घोषणा की है। इस हिस हिसाब से अगर आपके पीएफ अकाउंट में 5 लाख रुपये जमा हैं तो फिर 8.15 फीसदी ब्याज के हिसाब से करीब 42,000 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी। 
EPFO: पीएफ कर्मचारी हुए मालामाल, इस दिन खाते में आएंगे 66 हजार रुपये, जल्द करें चेक

पीएम कर्मचारियों की जल्द ही अब किसी भी दिन किस्मत का ताला खुलने जा रहा है, जिसकी चर्चा आधिकारिक तौर पर भी शुरू हो गई है। केंद्र सरकार अब पीएफ कर्मचारियों के अकाउंट में ब्याज की रकम ट्रांफसर करने जा रही है।

इसके बाद करीब 6 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को इंतजार भी खत्म हो जाएगा।सरकार ने कुछ दिन पहले ही पीएफ कर्मचारियों को 8.15 फीसदी ब्याज देने का फैसला किया है। यह रकम बीते तीन साल में सबसे ज्यादा बताई जा रही है।

इससे पिछले वित्तीय वर्ष में भी मोदी सरकार ने कुल 8.1 प्रतिशत ब्याज दिया था, जिससे कर्मचारियों के अरमानों को करारा झटका लगा था। इस बार इतनी रकम महंगाई से लड़ने के लिए एक बढ़िया हथियार माना जा रहा है। इससे कर्मचारियों के चेहरे पर भी काफी खुशी दिख रही है।

जानिए खाते में आएगी कितनी रकम

प्राइवेट या सरकार सेक्टर में काम करते हुए आपका पीएफ कट रहा है तो फिर आपको अब जल्द ही 8.15 प्रतिशत ब्याज मिलने जा रहा है। ऐसे में सवाल उठा रहा है कि सरकार ने ब्याज का ऐलान तो कर दिया है, लेकिन खाते में आने का इसका क्या मानक होगा।

अगर आपके अकाउंट में कितना पैसा ट्रांसफर होगा यह जानना है तो फिर आर्टिकल नीचे तक ध्यान से पढ़ लें। दरअसल, सरकार ने इस वित्तीय साल के लिए 8.15 प्रतिशत ब्याज देने की घोषणा की है।

इस हिस हिसाब से अगर आपके पीएफ अकाउंट में 5 लाख रुपये जमा हैं तो फिर 8.15 फीसदी ब्याज के हिसाब से करीब 42,000 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी।

इसके अलावा अगर आपके पीएफ खाते में 8 लाख रुपये जमा हैं तो फिर ब्याज के तौर पर करीब 66 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाने संभव माने जा रहे हैं।

यूं चेक करें रकम

पीएफ चेक करने के लिए आपको कहीं धक्के खाने की जरूरत नहीं होगी। आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करने की जरूरत होगी।

वहीं, इसके साथ ही ईपीएफओ से एक संदेश दिाय जाएगा। इसें आपके पीएफ खाते की डिटेल मिल जाएगी। यह कॉल यूएएन के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भेजने की जरूरत होगी।

Share this story

Around The Web