इस सरकारी स्कीम में करें अपना पैसा निवेश, रिटायरमेंट तक बन जायेंगे करोड़पति

नई दिल्ली, 17 सितम्बर, 2023 : आज के समय हर कोई रिटायरमेंट को लेकर काफी चिंतित रहते हैं। लेकिन अब आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है। क्यों कि सरकार की शानदार पेंशन स्कीम में पैसा लगाकर अच्छा खास पैसा जमा कर सकते हैं। इस स्कीम की खास बात ये हैं कि इसें आप बिना किसी जोखिम के छोटी सी रकम पर मोटा फंड जमा कर सकते हैं।
ऐसे में मान लें यदि आपकी आयु 30 साल है और आप हर महीने 5 हजार रुपये का एनपीएस खाते में जमा करते हैं। इस प्रकार आपकी सालना निवेश 60 हजार रुपये हो जाती है। इस हिसाब से 30 साल में आपके पास 18 लाख रुपये हो जाएंगे।
जानकारी के लिए बता दें इस प्रकार लगाकर निवेश करने पर आपको मैच्योरिटी पर कुल 1,13,96,627 रुपये मिलेंगे। इसमें ब्याज की रकम 95,96,627 रुपये हो जाएगी। ऐसे में ग्राहकों को ब्याज का लाभ होता है। जिस कारण से इनवेस्टरों को बंपर रिटर्न मिलता है।
बता दें एनपीएस में आपको समय 2 तरह के ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें पहला ऑप्शन ये हैं कि आप सारा पैसा किसी एन्युटी प्लान में लगाकर उससे पेंशन का लाभ उठा सकते हैं। वहीं दूसरे ऑप्शन के तहत 60 फीसदी राशि निकाल सकते हैं और बचे हुए 40 फीसदी राशि को एन्युटी प्लान से रिटायरमेंट का कम से कम 40 फीसदी हिस्सा एन्युटी प्लान में लगाना होता है।
इसमें ग्राहक 1,13,96,627 रुपये का 40 फीसदी यानि कि 45,58,650 रुपये एन्युटी में डालने का फैसला लेते हैं तो आपको पेंशन कुछ कम मिलेही। ऐसे में मान लें कि आपको इस पर तकरीबन 7 से 8 फीसदी सालाना ब्याज मिल जाएगा।
इसके बाद आपकी सालाना पेंशन 3,19,105 रुपये से लेकर 3,64,692 रुपये होगी यानि कि मंथली 26,592 रुपये से लेकर 30,391 रुपये का लाभ होगा।