EPF ब्याज आया: अब बस कुछ क्लिक में चेक करें अपना बैलेंस!

देश के विभिन्न सेक्टर में काम कर रहे लाखों कर्मचारियों का सामाजिक सुरक्षा के लिहाज से एक अहम खाता होता है। जिसे हम सब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन EPFO खाते के नाम से जानते हैं। तो वही यहां पर नियोक्ता और कर्मचारी एक तय राशि अंशदान करते हैं।
अगर आप कर्मचारी हैं जिससे ईपीएफओ खाता है तो आपके लिए संगठन ने एक बड़ा अपडेट दे दिया है। आपको बता दें कि ईपीएफओ ने सोशल मीडिया के पोस्ट में बताया है कि लाखों EPF दावों का निपटान कर दिया गया है।
जिससे आप यहां पर इन खाताधारकों को उनके खाते में पीएफ का पैसा जमा कर दिया गया है। जिसे आप को बताएंगे इस प्रक्रिया से चेक कर सकते हैं।
दरअसल आप को बता दें कि ईपीएफओ ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में बताया हैं कि कि 23,04,516 ईपीएफ दावों का निपटान किया गया है और सदस्यों को 8.25% प्रति वर्ष की दर से घोषित ब्याज दर सहित 9260,40,35,488 रुपये का पैसाट जारी किया गया है।
हालांकि, एक्टिव ईपीएफ सदस्यों के संबंध में ईपीएफओ ने अभी तक कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है, जिससे उन्हें वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ब्याज का पेमेंट कब मिलेगा। कई सदस्यों ने ईपीएफ पैसे क्रेडिट होने पर पूछा है।
EPF बैलेंस ऑनलाइन कर सकते हैं चेक
ईपीएफओ सदस्य पासबुक पोर्टल के जरिये
सबसे पहले आधिकारिक ईपीएफओ सदस्य पासबुक पोर्टल पर जाएं।
साइन इन करने के लिए अपना यूएएन और पासवर्ड डालें।
अब आपने पीएफ खाते को सिलेक्ट करें
सभी लेनदेन के लिए पीएफ पासबुक देखें पर क्लिक करें।
यहां आपको बैलेंस मिल जाएगा।
उमंग ऐप पर EPF बैलेंस ऐसे कर सकते हैं चेक
उमंग ऐप न्यू-एज गवर्नेंस का यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन है जिसे भारत सरकार ने शुरू किया है। यहां आम लोगों की जरूरतों से जुड़े कई ऐपा हैं जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
सबसे पहले अपने फोन में UMANG ऐप इंस्टॉल करें।
अब ऐप खोलें और ईपीएफओ पर जाएं।
साइन इन करने के लिए अपना यूएएन और पासवर्ड डालें।
फिर आप अपना ईपीएफ बैलेंस की जानकारी देख पाएंगे।
फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए ईपीएफ ब्याज दर
आप को बता दें कि ईपीएफ ब्याज दरें सरकार की ओर से तय की जाती है, जिससे सरकार ने 31 मई 2024 को फाइनेंशियल ईयर 2023-2024 के लिए ईपीएफ मेंबर्स के लिए ब्याज दर 8.25% है। पीएफ में जमा पैसे पर ब्याज मिलता है।