Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में आया उछाल, जानिए आज के ताज़ा भाव

Gold Silver Price 11 March 2024: शादियों के सीजन बीतते ही सोना-चांदी के भाव आसमान छूने लगे हैं। पिछले 11 कारोबारी दिनों में सोना 3721 रुपये महंगा हो चुका है। 
Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में आया उछाल, जानिए आज के ताज़ा भाव
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

आज गोरखपुर, दिल्ली, मुंबई,  लखनऊ, जयपुर, इंदौर, कोलकाता, जयपुर और पटना समेत सभी शहरों में सोना 66000 रुपये प्रति 10 ग्राम के बेहद करीब पहुंच गया है। 

आज यानी सोमवार को 24 कैरेट सोने का औसत हाजिर भाव 65635 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, चांदी की चमक भी आज 274 रुपये प्रति किलो तेज होकर 72539 रुपये पर पहुंच गई है।  

इस महीने तीन नए शिखर:

आईबीजेए के नए रेट के मुताबिक सोना इस महीने पहले 5 मार्च 2024 को ऑल टाईम हाई 64598 रुपये पर पहुंचा।  इस रिकॉर्ड को सोना 7 मार्च को तोड़ नए ऑलटाइम हाई 65049 रुपये पर पहुंच गया। यह रिकॉर्ड भी आज टूट गया और सोना नए शिखर 65635 के लेवल पर पहुंच गया।

सर्राफा मार्केटों में 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत अब 680 रुपये बढ़कर 65372 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। जबकि, बिना जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के 22 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 623 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल कर 60122 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। 

18 कैरेट सोने की कीमत करीब 50000:

18 कैरेट सोने की कीमत में 510 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ है। अब यह 49226 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत में भी 398 रुपये की तेजी दर्ज की गई है। आज यह 38397 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। चांदी आज 274 रुपये महंगी होकर 72539 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली।

सोने-चांदी के ये रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो। 

Share this story