Gold Price Today : सोने के भाव में भारी बढ़ोतरी, कीमतों में अब तक का सबसे बड़ा उछाल

Gold Price Today : दिल्ली में सोने की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं और जल्द ही नया रिकॉर्ड बना सकती हैं। हाल ही में तीन कारोबारी दिनों में सोने के दामों में 1,420 रुपये का इजाफा देखा गया है। इससे पहले, लगातार छह दिनों में 1,600 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हुई थी, जबकि बीच में सिर्फ 80 रुपये की कमी आई थी। कुल मिलाकर, पिछले 10 कारोबारी दिनों में से 9 में सोने की कीमतों में 3,000 रुपये से अधिक का इजाफा हुआ है। (latest gold price)
ऐसे में गोल्ड के दाम (sone ke taaza daam) दिल्ली में रिकॉर्ड हाई से सिर्फ 400 रुपए कम कर गए हैं। वहीं दूसरी ओर अगर बात चांदी की कीमतों कि बता की जाएं तो शुक्रवार को 500 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में आइए नीचे खबर में जान लेते है कि आखिर देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड (delhi gold price) और सिल्वर की कीमतों में कितनी गिरावट देखने को मिल चुकी है-
लगातार तीसरे बढ़े सोने के दाम
दिल्ली में सोने की कीमतों (sone ki taaza keematein) में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी देखने को मिली। शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 700 रुपए उछलकर 82,000 रुपए प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंच गई। गुरुवार को सोने की कीमत (sone ke daam) 81,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 700 रुपए बढ़कर 81,600 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया।
पिछले कारोबारी सत्र में यह 80,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, शुक्रवार को चांदी की कीमत (chandi ke daam) 500 रुपए घटकर 93,500 रुपए प्रति किलोग्राम रही, जो पिछले कारोबारी सत्र में 94,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। (silver price update)
तीन दिनों में कितनी आई तेजी
गोल्ड की कीमतों में लगातार तीन कारोबारी दिनों में 1,420 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को कीमतों में 220 रुपए प्रति दस ग्राम का इजाफा हुआ, जबकि गुरुवार को यह 500 रुपए बढ़कर आ गई। शुक्रवार को गोल्ड के दाम में 700 रुपए प्रति दस ग्राम की वृद्धि हुई, जिससे गोल्ड रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुँच गया है। इस तेजी ने बाजार में गोल्ड की मांग और निवेश के प्रति उत्साह को बढ़ा दिया है।
जल्द टूट सकता है रिकॉर्ड
- दिल्ली में गोल्ड के दाम का रिकॉर्ड जल्द टूट सकता है। दरअसल पिछले साल 31 अक्टूबर को स्थानीय बाजारों में 99.9 प्रतिशत शुद्धता और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 82,400 रुपए और 82,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।
- अब 99 प्रतिशत शुद्धता वाले गोल्ड की कीमतें रिकॉर्ड हाई से सिर्फ 400 रुपए कम रह गई हैं। सोमवार को भी गोल्ड की कीमतों में इसी तरह से जारी रही तो कीमतें 82,400 रुपए के पार जा सकती हैं।
- कारोबारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर रुख के बावजूद घरेलू बाजार में कीमती धातु में तेजी आई, जिसका मुख्य कारण आभूषण विक्रेताओं की ओर से अधिक मांग का होना है.
विदेशी बाजारों में सस्ता हुआ गोल्ड
वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना वायदा 21.10 डॉलर घटकर 2,729.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। कोटक सिक्योरिटीज की सहायक उपाध्यक्ष कायनात चैनवाला के अनुसार, अमेरिकी हाउसिंग और औद्योगिक आंकड़े आने से पहले सोना 2,750 डॉलर प्रति औंस से नीचे गिर गया। इसके साथ ही, एशियाई बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा भी 1.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31.26 डॉलर प्रति औंस पर रहा। यह कमोडिटी मार्केट की मौजूदा स्थिति को दर्शाता है।