Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

12GB रैम और 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ Vivo ला रहा नया फोन, मिलेगा 50MP का फ्रंट कैमरा

वीवो के नए फोन का इंतजार कर रहे यूजर्स को लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी जल्द ही मार्केट में अपने नए डिवाइस- Vivo V30 Pro को लॉन्च करने वाली है। 
12GB रैम और 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ Vivo ला रहा नया फोन, मिलेगा 50MP का फ्रंट कैमरा 
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

लॉन्च से पहले यह फोन बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार इस फोन का मॉडल नंबर V2319 है। फोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 1045 और मल्टी-कोर टेस्ट में 3637 पॉइंट मिले हैं। यह हैंडसेट 12जीबी रैम और डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट के साथ आएगा। कंपनी इस सीरीज के V30 और V30 Lite स्मार्टफोन्स को मार्केट में पहले ही लॉन्च कर चुकी है।

V30 प्रो के बारे में कहा जा रहा है कि यह हाल में चीन में लॉन्च हुए 50 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा वाले Vivo S18 Pro का रीब्रैंडेड वर्जन होगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि दोनों के फीचर काफी हद तक एक जैसे ही होंगे। फिलहाल आइए जानते हैं कि कंपनी वीवो S18 प्रो में क्या कुछ ऑफर कर रही है। 

वीवो S18 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन

वीवो का यह फोन 2800x1260 पिक्सल रेजॉलूशन वाले 6.78 इंच के फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। HDR10+ सपोर्ट करने वाले इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। यह डिस्प्ले 2800 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। फोन 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज ऑप्शन में आता है। 

इसमें कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ चिपसेट ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें कंपनी 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। 

फोन में लगी बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OriginOS 4 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-C और एनएफसी जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। 

Share this story