सीनियर सिटीजन के लिए खुशखबरी: इन बैंकों में FD पर मिल रहा है जबरदस्त ब्याज!

सीनियर सिटीजन जो ऐसे फिक्सड डिपॉजिट्स स्कीम्स की तलाश कर रहे हैं जहां आपको बेहतर रिटर्न मिल सके और आपका पैसा भी सुरक्षित रहे
सीनियर सिटीजन के लिए खुशखबरी: इन बैंकों में FD पर मिल रहा है जबरदस्त ब्याज!
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

आज के समय में कौन नहीं हैं, जो पैसों का निवेश करना चाहता है, जिससे फ्युचर में एक मोटा फंड बना सकें। अगर आप सीनियर सिटीजन हैं और कमाई के लिए कोई खास स्कीम को सर्च कर रहे हैं, तो आप के लिए यहां पर देश में सबसे प्रचलित स्कीम में एक एफडी के बारे में बता रहे हैं।

जिससे आप यहां पर जान सकते हैं, किस बैंक में आप को सबसे ज्यादा ब्याजदर मिल रही है। सीनियर सिटीजन जो ऐसे फिक्सड डिपॉजिट्स स्कीम्स की तलाश कर रहे हैं जहां आपको बेहतर रिटर्न मिल सके और आपका पैसा भी सुरक्षित रहे, तो यहां पर बैंक की लिस्ट लाए हैं।

जिससे जहां पर आप को खास लगे तो बंपर कमाई का सोच सकते हैं। आप को बता दें कि हर कोई एफडी में निवेश कर सकता हैं।

बंधन बैंक सीनियर

सीनियर सिटीजन एफडी पर Bandhan Bank 1 वर्ष की एफडी करवाने पर 8.35% ब्याजदर मिलता है।

यस बैंक सीनियर 

यस बैंक में 18 महीने या फिर दो साल की एफडी करवाने पर यह बैंक 8.25% ब्याजदर दे रही है।

करूर वैश्य बैंक 

करूर वैश्य बैंक में सीनियर सिटीजन वाली ग्राहकों 444 दिन की एफडी करवाने पर 8% ब्याजदर दे रहा है।

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक 

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक में सीनियर सिटीजन अपने ग्राहकों 444 दिन की एफडी करवाने पर 8% का ब्याजदर से कमाई करवा रहा है।

इंडसइंड बैंक 

इंडसइंड बैंक में सीनियर सिटीजन के नाम से 1 या 2 वर्ष की एफडी करवाने पर 8.25% का ब्याजदर मिलता है।

डीबीएस बैंक इंडिया 

डीबीएस बैंक इंडिया में सीनियर सिटीजन के नाम से 376 दिनों से 540 दिनों की एफडी करवाने पर 8% जितना ब्याजदर मिलता है।

डीसीबी बैंक 

डीसीबी बैंक में सीनियर सिटीजन ग्राहकों 25 से 26 महीने की एफडी करवाने पर 8.6% का ब्याजदर दे रहा है।

आईडीएफसी बैंक 

आईडीएफसी बैंक में सीनियर सिटीजन एफडी पर 500 दिनों की एफडी करवाने पर 8.5% ब्याजदर से कमाई करवा रहा है।

Share this story