खुशखबरी: मोदी सरकार का महिलाओं को बड़ा तोहफा, इस काम के लिए दे रही मोटी रकम

मोदी सरकार महिलाओं की हिट के लिए कई नई स्कीम शुरू कर चुकी है। सरकार देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में लगी हुई है। सरकार चाहती है कि औरतें काम और पैसों को लेकर किसी के सामने हाथ ना फैलाये।
केंद्र सरकार की कई योजनाएं सिर्फ और सिर्फ इस समय महिलाओं के लिए ही चलाई जा रही है। अच्छी बात यह है कि इन स्कीम का लाभ देश की करोड़ों महिलाएं उठा रही हैं। सरकार का उद्देश्य है कि महिलाएं भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ सके।
हरेक क्षेत्र में औरतों की भागीदारी बढ़ती ही चली जा रही है। सरकार की तरफ से इस समय प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना , फ्री सिलाई मशीन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना सहित कई स्कीम चलायी जा रही है।
इन्हीं योजना में से एक है प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana) इस स्कीम का लाभ गर्भवती महिलाओं को मिलता है। इस योजना के तहत महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान नकद दिया जाता है, ताकि महिलाएं बच्चे के जन्म से पहले आराम कर सके।
स्कीम के तहत महिलाओं को इसलिए पैसा दिया जाता है, ताकि जिससे कि पूरे देश में पैदा होने वाले बच्चे कुपोषण का शिकार न हों यानी कोई बीमारी किसी तरह की ना हो। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार की इस तरफ इस योजना की शुरुआत की गई है।
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आने वाली महिलाओं को इस योजना के तहत तीन किस्तों में 6 हजार रुपये तक की मदद की जाती है। मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही अब इस योजना का लाभ दूसरे बच्चे भी उठा सकते है, लेकिन बशर्ते दूसरा बच्चा लड़का पैदा होना चाहिए।
पैसा मातृ वंदना योजना की शुरुआत 1 जनवरी 2017 को की गई थी। इस योजना के तहत बच्चे के जन्म से पहले गर्भवती महिलाओं के बैंक खाते में 3 किस्तों में 6000 रुपये भेजें भेज दिए जाते हैं।
इस योजना का लाभ अभी तक 3 करोड़ से ज्यादा महिलाएं उठा चुकी हैं। बता दें कि गर्भवती महिलाओं की उम्र 19 साल होनी चाहिए। यदि आपको आवेदन करने पर किसी भी तरह की कोई परेशानी आ रही है, तो आप हेल्पलाइन नंबर 7998799804 पर कॉल कर सकते हैं।