यहाँ जाने RD में कहां निवेश पर मिलता है सबसे ज्यादा ब्याज, आपके बेहद काम आ सकती है ये जानकारी
पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट हमेशा से सेविंग और निवेश के लिहाज से सिक्योर्ड माना जाता है। अगर आप अलग-अलग बैंकों की आरडी स्कीम सेविंग के लिहाज से निवेश कर रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम आपके बेहद ही काम आ सकती है।
इस में निवेश काफी सिक्योंर्ड माना जाता है। इस स्कीम में आपको अच्छी खासी ब्याज दर के हिसाब से लाभ दिया जाता है। इस हिसाब से आपको पोस्ट ऑफिस स्कीम में आरडी स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले ये जानना होगा कि पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में आपको ज्यादा से ज्यादा ब्याज का लाभ मिलेगा।
इस लेख में हम आपको एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और पोस्ट ऑफिस की आरडी की तुलना कर रहे हैं।
मिलने वाली ब्याज
आपको बता दें दिसंबर महीने में 5 साल वाली आरडी स्कीम पर ब्याज में काफी इजाफा किया गया है। इसके बाद अब ग्राहकों को इन पर 6.5 फीसदी की दर से सालना 6.7 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ मिल रहा है।
ये ब्याज एसबीआई और एचडीएफसी बैंक दोनों के लिए हैं। जहां पर एसबीआई 1 साल से 10 साल में मैच्योर होने वाली आरडी स्कीम पर 5.75 फीसदी से 7 फीसदगी तक ब्याज दे रहा है। वहीं एचडीएफसी बैंक में आरडी स्कीम पर 4.50 फीसदी से 7 फीसदगी की दर से ब्याज दे रही है।
पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम पर मिलने वाला ब्याज
पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, 5 साल वाली आरडी स्कीम का खाता ओपन करने के बाद कम से कम 100 रुपये जमा करने होते हैं। अपडेट जानकारी के अनुसार, इस पर ग्राहकों को सालाना 6.7 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है।
एसबीआई आरडी पर मिलने वाल ब्याज
वहीं SBI अपने ग्राहकों को आरडी पर 6.50 फीसदी से 6.80 फीसदी की दर से सालना ब्याज दे रहा है। वहीं बुजुर्गों को 7 फीसदी से 7.50 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक में 1 साल से 10 सालों तक के लिए 100 रुपये तक अपना निवेश आसानी से कर सकते हैं।
एचडीएफसी बैंक की ब्याज दरें
इसके अलावा एचडीएफसी की ब्याज दरों की बात करें तो आरडी स्कीम पर 7 फीसगी से ज्यादा का ब्याज दिया जा रहा है। वहीं बुजुर्ग की कैटेगरी आने वालें लोगों को 5 फीसदी से 7.75 फीसदी के बीच में है। इस बैंक में आप 6 महीने से 10 सालों तक के लिए 1000 रुपये का निवेश आसानी से कर सकते हैं।