बैंक खाताधारकों के लिए जरूरी खबर, ATM से पैसे निकालने के लिए अब देना होगा इतना चार्ज

एटीएम विड्रॉल (ATM Withdrawal) में फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल सर्विसेज (Financial and Non Financial Services) भी शामिल हैं. 
बैंक खाताधारकों के लिए जरूरी खबर, ATM से पैसे निकालने के लिए अब देना होगा इतना चार्ज 
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

देशभर के सभी बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंक ने एटीएम से कैश विड्रॉल (ATM Cash Withdrawal) को लेकर बदलाव किये है. अब आपको 1 महीने में निर्धारित एटीएम कैश विड्रॉल से अधिक निकासी करने पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा. यह शुल्क 20 से 22 रुपये देना होगा.

3 ट्रांजैक्शन है मुफ्त 

एटीएम विड्रॉल (ATM Withdrawal) में फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल सर्विसेज (Financial and Non Financial Services) भी शामिल हैं. अमूमन महीने में 3 ट्रांजैक्शन मुफ्त होते हैं. इसके बाद अलग-अलग बैंकों का नियम और चार्ज लगा दिए है. 

21 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन फीस तय  

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने पिछले साल एक सर्कुलर में कहा कि मंथली फ्री ट्रांजैक्शन से ज्यादा पैसा निकलने पर 21 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन की फीस लगेगी. नया नियम 1 जनवरी 2022 से लागू हो गया है. कुछ बड़े बैंकों के एटीएम ट्रांजैक्शन (ATM Transaction) की लिमिट और चार्ज के बारे में जानते हैं. इन बैंकों में SBI, PNB, HDFC, ICICI बैंक और Axies बैंक शामिल हैं.

SBI में ये अधिकतम सीमा  

6 मेट्रो शहरों – दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद में स्थित एटीएम (ATM) के लिए, अन्य बैंक के एटीएम के लिए मुफ्त लेनदेन की अधिकतम सीमा 3 है. पहले 25,000 रुपये के मंथली मिनिमम बैलेंस (एबीएम) वाले खातों को SBI के एटीएम पर असीमित लेनदेन की पेशकश की थी, यह सुविधा अब केवल उन ग्राहकों को मिलेगी जो 50,000 रुपये एबीएम बनाए रखते हैं. मेट्रो शहरों में मुफ्त लेनदेन की संख्या 3 तक सीमित है.

ये हुआ बदलाव  

एसबीआई ट्रांजेक्शन (SBI Transaction) में फ्री लिमिट (Free Limt) से ज्यादा ट्रांजैक्शन के लिए एटीएम (ATM) के आधार पर 5 रुपये से लेकर 20 तक का शुल्क लेता है. मुफ्त सीमा से अधिक गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए, ग्राहकों से लागू जीएसटी दरों के अलावा एसबीआई एटीएम (SBI ATM) पर 5 रुपये और अन्य बैंक एटीएम पर 8 रुपये का शुल्क लिया जाता है.

SBI एटीएम पर मुफ्त सीमा से अधिक नकद निकासी लेनदेन पर 10 रुपये का चार्ज लगाया जाता है. अन्य बैंक के एटीएम पर अतिरिक्त वित्तीय लेनदेन के लिए SBI प्रति लेनदेन 20 रुपये का शुल्क लेता है. शुल्क के अलावा, ग्राहक के खाते से लागू जीएसटी (GST) भी लिया जाता है.

PNB में 20 रुपये का चार्ज 

PNB एटीएम में महीने के 5 ट्रांजैक्शन फ्री देता हैं. साथ ही किसी भी फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए 10 रुपये का चार्ज देना होता है. पीएनबी (PNB) के अलावा अन्य बैंकों के एटीएम से ट्रांजैक्शन का नियम अलग है. 1 महीने में मेट्रो सिटी में 3 फ्री ट्रांजैक्शन और गैर मेट्रो सिटी में 5 फ्री ट्रांजैक्शन का नियम है.

दूसरे बैंक के एटीएम से फ्री लिमिट के बाद फाइनेंशियल या नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन करने पर 20 रुपये का चार्ज लगता है. इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन का नियम इससे अलग है. अंतरराष्ट्रीय कैश विड्रॉल के लिए 150 रुपये प्लस लागू टैक्स का चार्ज लिया है. 15 रुपये प्लस लागू टैक्स अंतरराष्ट्रीय बैलेंस पूछताछ के लिए लगाया जाता है.

HDFC बैंक 

1 महीने में एचडीएफसी बैंक के एटीएम से केवल पहली 5 निकासी फ्री है. नकद निकासी के लिए प्रति लेनदेन 20 रुपये प्लस टैक्स, गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 8.5 रुपये प्लस टैक्स. किसी अन्य बैंक के एटीएम में 6 मेट्रो शहरों (मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरु) में 3 मुफ्त लेनदेन की अनुमति है और 5 मुफ्त लेनदेन (वित्तीय और गैर-वित्तीय) की सुविधा एक महीने में अन्य स्थानों पर दी जाती है.

डेबिट कार्ड पिन री-जनरेशन (Debit Card PIN Re-Generation) का शुल्क 50 रुपये (लागू टैक्स के साथ) है. आपको डेक खाते में पैसे न रहें और ट्रांजैक्शन डिक्लाइन हो जाए तो उसका भी चार्ज लगता है. दूसरे बैंक के एटीएम में या मर्चेंट आउटलेट पर पर्याप्त बैलेंस नहीं होने पर ट्राजैक्शन डिक्लाइन हो जाए तो 25 रुपये का चार्ज देना होगा.

ICICI से 20 रुपये प्लस GST 

कार्ड के प्रकार और खाते के प्रकार के हिसाब से अकाउंटहोल्डर को डेली कैश विड्रॉल लिमिट दी जाती है. यह 50,000 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक होता है. अगर आईसीआईसीआई बैंक के अलावा दूसरे बैंक के एटीएम से निकासी की जाए तो प्रति निकासी 10,000 रुपये की सुविधा मिलती है.

एक महीने में आईसीआईसीआई एटीएम से 5 ट्रांजैक्शन फ्री है. उसके बाद के एटीएम विड्रॉल पर 20 रुपये प्लस जीएसटी देना होता है. यह लिमिट फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए है जबकि नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन का चार्ज 8.50 रुपये प्लस जीएसटी है. 

Axis Bank में 21 रुपये चार्ज  

डेली कैश विड्रॉल लिमिट 50,000 रुपये की है, डेली पीओएस ट्रांजैक्शन लिमिट (Daily POS Transaction Limit) 1,25,000 रुपये है. खाते में पर्याप्त राशि न हो और ट्रांजैक्शन डिक्लाइन (Transaction Decline) हो जाए तो 25 रुपये का चार्ज लगेगा.

महीने के 4 शुरुआती कैश ट्रांजैक्शन या 1.5 रुपये, जो भी पहले हो, वह फ्री लिमिट में आता है. नॉन होम ब्रांच में एक दिन में 25,000 रुपये का कैश विड्रॉल फ्री है. इससे अधिक ट्रांजैक्शन करने पर प्रति हजार 5 रुपये देना होगा. लिमिट से अधिक कैश जमा करने या निकालने का नियम अलग है.

अपने खाते में पैसे जमा करने या निकालने पर प्रति हजार 5 रुपये या 150 रुपये, जो भी अधिक हो, वह देना होगा. थर्ड पार्टी खाते में जमा करने पर 10 रुपये प्रति हजार या 150 रुपये, जो भी अधिक हो वह लिया जाएगा. एक्सिस बैंक के एटीएम से महीने में 5 फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन फ्री है और असिमित नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन मुफ्त है. मेट्रो शहरों में फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल 3 ट्रांजैक्शन फ्री है.

दूसरे स्थानों पर महीने में 5 ट्रांजैक्शन फ्री है. लिमिट से बाहर अगर एक्सिस और नॉन एक्सिस एटीएम से कैश विड्रॉल किया जाता है तो 21 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन देना होगा.

Share this story