Indian Railways : नई सरकार में रेलवे की धमाकेदार कमाई, जून में कमाई के मामले में तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड!

जारी बयान में ये कहा गया क‍ि जून में 14,798.11 करोड़ रुपये का माल ढुलाई राजस्व (freight revenue) प्राप्त हुआ, जबकि जून 2023 में 13,316181 करोड़ रुपये की माल ढुलाई आय हुई थी।
Indian Railways : नई सरकार में रेलवे की धमाकेदार कमाई, जून में कमाई के मामले में तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड!
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

Railways News : भारतीय रेलवे (Indian railways) दिन-ब-दिन विकास की राहो पर आगे बढ़ता जा रहा है। इंडिशन रेलवे ने दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में उपाधि हासिल की हुई है। हाल ही में रेलवे की आय को लेकर एक डाटा सामने आ रहा है। इंड‍ियन रेलवे की जून में माल ढुलाई से आमदनी (revenue from freight transportation) सालाना आधार पर 1,481 करोड़ रुपये (11.12 प्रतिशत) बढ़कर 14,798.11 करोड़ रुपये रही है।

एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 13,316.81 करोड़ रुपये था। रेलवे बोर्ड (railway board) की तरफ से जारी बयान में कहा गया, 'जून, 2024 के दौरान, 13.54 करोड़ टन की शुरुआती माल ढुलाई हासिल की गई है, जबकि जून, 2023 मं यह आंकड़ा 12.30 करोड़ टन था। यह सालाना आधार पर करीब 10.07 प्रतिशत का इजाफा (railways income) है।’

जून महीने में रेलवे ने की इन चीजों की ढुलाई 

जारी बयान में ये कहा गया क‍ि जून में 14,798.11 करोड़ रुपये का माल ढुलाई राजस्व (freight revenue) प्राप्त हुआ, जबकि जून 2023 में 13,316181 करोड़ रुपये की माल ढुलाई आय हुई थी। इस तरह सालाना आधार पर करीब 11112 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

रेलवे मंत्रालय के अनुसार इस साल जून में रेलवे ने 6.02 करोड़ टन कोयला, 88.2 लाख टन आयातित कोयला, 1.50 करोड़ टन लौह अयस्क, 53.6 लाख टन पिग आयरन और तैयार स्टील, 75.6 लाख टन सीमेंट, 52.8 लाख टन क्लिंकर, 42.1 लाख टन खाद्यान्न, 53 लाख टन उर्वरक और 41.8 लाख टन खनिज तेल की ढुलाई की।

रेल मंत्रालय ने  की अहम पहल की घोषणा

हाल ही में रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने कहा, ‘माल ढुलाई के लिए तैयार रहो’ मंत्र का पालन करते हुए आईआर (भारतीय रेलवे) ने कारोबारी सुगमता के साथ ही प्रतिस्पर्धी कीमतों पर सेवा वितरण में सुधार के लिए लगातार कोशिश की है।' इसके अलावा कुछ मीड‍िया र‍िपोर्ट में दावा क‍िया जा रहा है क‍ि रेलवे ने स्टेशनों पर पिक और ड्रॉप सर्व‍िस यूज करने वाले यात्रियों के लिए कॉस्‍ट कम करने के ल‍िए अहम पहल की घोषणा की है।

इसके बाद उम्मीद है कि खास तरह के वाहनों से आने-जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा। नए प्रोग्राम के तहत, रेलवे स्टेशनों पर पिक और ड्रॉप सर्व‍िस (Pick and drop service at railway stations) से जुड़ी लागत कम की जाएगी, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।

और केवल इतना ही नही, अब से स्टेशन परिसर में ही इलेक्ट्रिक व्‍हीकल (EV charging points) चार्जिंग प्‍वाइंट भी लगाए जाएंगे। इस पहल की शुरुआत उत्तर रेलवे के आगरा मंडल के दो प्रमुख स्टेशन आगरा कैंट और मथुरा जंक्शन से होगी। यहां इलेक्ट्रिक वाहन (Electric vehicles) चार्जिंग प्‍वाइंट लगाने का मकसद रिश्तेदारों या दोस्तों को छोड़ने या लेने आने वाले यात्रियों को सहूलियत देना है।

Share this story