ऑनलाइन या ऑफलाइन, आपकी सुविधा के अनुसार खोलें एनपीएस खाता

How to Open NPS Account : सरकार सभी कर्मचारियों को ज्यादा पेंशन देने के लिए नेशनल पेंशन स्कीम यानि कि एनपीएस में बदलाव करने की काफी समय से तैयारी कर रही है। अब ऐसी उम्मीद है कि सरकार 23 जुलाई को पेश होने वाले बजट में इससे जुड़ा बड़ा ऐलान कर सकती है।
सरकार एनपीएस में गारंटीड रिटर्न ऑफर भी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों को पेंशन के रूप में अपनी आखिरी सैलरी का 50 फीसदी पैसा मिलने का वादा किया जा सकता है। एनपीएस स्कीम का उद्देश्य देश के नागरिकों को बुढ़ापे के लिए पेंशन और निवेश की सेफ्टी देना है।
पीएफआरडीए के द्वारा होता है नियंत्रण
एनपीएस सुरक्षित और विनियमित बाजार आधारित रिटर्न के जरिए से आपके रिटायरमेंट की प्रभावी स्कीम को बनाने के लिए लॉन्ग टर्म सेविंग का रास्ता देता है। इसे पीएफआरडीए के द्वारा कंट्रोल किया जाता है।
पीएफआरडीए के द्वारा स्थापित नेशनल पेंशन सिस्टम ट्रस्ट एनपीएस के तहत सभी संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन धारक हैं। 18 साल से 70 साल की आयु वर्ग में आने वाला शख्स एनपीएस में शामिल हो सकता है। एनपीएस में लॉन्ग टर्म में अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त हो जाता है।
एनपीएस खाता कैसे ओपन करें
अगर आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से एनपीएस खाता ओपन करना चाहते हैं तो आपको सीआरए की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस समय सीएएमएस, केएफआईएन, टेक्नोलॉजी और प्रोटीन टेक्नोलॉ़जी तीन सीआरए हैं। इनकी वेबसाइट पर जाकर आप एनपीएस खाता ओपन कर सकते हैं। चलिए इसे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को जानते हैं।
तीनों में से किसी एक सीआरए की वेबसाइट पर विजिट करें।
अब आपको मोबाइल नंबर, पैन और ईमेल आईजी दर्ज करनी होगी।
इसके बाद आपको मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसको दर्ज करना है।
इसके बाद पैन नंबर मोबाइल और ईमेल प्राप्त हो जाएगा। जब आपका एनपीएस खाता ओपन हो चुका है तो आप निवेश शुरु कर सकते हैं।
ऑफलाइन तरीके से एनपीएस खाता ओपन करें
ऑफलाइन तरीके से एनपीएस खाता ओपन करने के लिए आपको अपने पास के पीओपी को सर्च करना होगा। ये बैंक पोस्ट ऑफिस और सरकारी ऑफिस में हो सकते है।
आप पीओपी की लिस्ट पीएफआरडीए की वेबसाइट पर जाकर निकाल सकते हैं। पीओपी के पास जाकर आपको केवाईसी करानी होगी। इसके बाद एनपीएस टियन 1 खाते में 500 रुपये जमा करके खाता ओपन कर सकते हैं।