Post Office की इस स्कीम में निवेश पर मिलेंगी दोगुनी रकम, पढ़ें डिटेल

आपको बता दें कि किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश करने पर आपको ब्याज पर इनकम प्राप्त होती है। वहीं इनकम टैक्स की 80C के तहत टैक्स बेनिफिट नहीं दिया जाता है। 
Post Office की इस स्कीम में निवेश पर मिलेंगी दोगुनी रकम, पढ़ें डिटेल

नई दिल्ली, 12 सितम्बर , 2023 : पोस्ट ऑफिस के पास काफी सारी बेहतरीन स्कीम हैं। जिसमें पोस्ट ऑफिस केवीपी स्कीम काफी पॉपुलर है। इस स्कीम को खासतौर पर किसानों के लिए शुरु किया गया है जिसके तहत किसानों को मैच्योरिटी पर डबल पैसा प्राप्क हो सके।

इस समय इस स्कीम पर 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। जो कि पोस्ट ऑफिस एफडी यानि कि टीडी स्कीम के बराबर ही है। लेकिन इसमें एफडी में निवेश करने की तुलना में जोखिम भी है।

पोस्ट ऑफिस केवीपी स्कीम (Post Office Kisan Vikas Patra Scheme) में निवेश के पहले इसके लाभ और नुकसान के बारे में डिटेल से जान लेना चाहिए। आपको बता दें कि किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश करने पर आपको ब्याज पर इनकम प्राप्त होती है।

वहीं इनकम टैक्स की 80C के तहत टैक्स बेनिफिट नहीं दिया जाता है। जबकि 5 साल की टैक्स सेविंग पोस्ट ऑफिस एफडी या फिर एनपीएस और पीपीएफ खाते पर मिलने वाला ब्याज टैक्स फ्री होता है। वहीं इन स्कीम्स में 1.50 लाख रुपये तक की रकम पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है।

पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र में लगते हैं दो टैक्स

किसान विकास पत्र में जमा रकम पर मिलने वाल ब्याज टैक्सेबल इनकम के तहत आती है। इसे दूसरी इनकम समझकर टैक्स लगाया जाता है। इस ब्याज पर 2 प्रकार से टैक्स लगता है। इसमें पहला ऑप्शन कैश बेसिस टैक्सेशन और दूसरा सालाना ब्याज पर लगने वाला टैक्स।

पहले ऑप्शन में पोस्ट ऑफिस मैच्योरिटी पर मिलने वाली ब्याज की इनकम को जोड़ दिया जाता है और फिर टैक्स स्लैब के मुताबिक टैक्स काट लिया जाता है। दूसरे ऑप्शन में हर साल टैक्स कट जाता है।

कितने सालों में हो जाएगी दोगुनी रकम

पोस्ट ऑफिस केवीपी स्कीम में जमा राशि पर 7.5 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलता है और इसमें 115 महीने के निवेश पर पैसा दोगुना हो जाता है। इस स्कीम में 18 साल या फिर उससे अधिक आयु का शख्स खाता खुलवा सकता है।

वहीं कोई 18 साल से कम आयु का है तो उसके माता-पिता उसका खाता खुलवाते हैं। इस स्कीम में सिंगल और ज्वाउंट खाते खोलने की सुविधा मिलती है।

मैक्जिमम कितना तर सकते हैं निवेश

अगर पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश करने की सोच रहे हैं तो इसमें कम से कम 1000 रुपये का निवेश कर सकते हैं। वहीं अधिकतम निवेश करने की सीमा नहीं है। बहराल 50 हजार रुपये से ज्यादा निवेश करने के लिए पैन कार्ड जरुर होना चाहिए।

पोस्ट ऑफिस ने किसान पत्र खाते को ट्रांसफर करने की भी सुविधा दी है। वहीं खाताधारक की मौत होने पर सारा पैसा नॉमिनी को मिल जाता है।

Share this story