बिजली बिल से है परेशान? तो आज़माएं ये तरीके, बिजली बिल हो जायेगा आधा

आज के इस युग में लोगों की जरुरतें तेजी से बढ़ गई है, जिससे ऐसे कई खर्च जो महीने पर जेब पर बोझ डालते हैं, जिसमें बिजली बिल भी है। लोग अक्सर अपने भारी बिलजी बिल से परेशान रहते है, जिससे आप को यहं पर कुछ जरुरी जानकारी और टिप्स बताने जा हैं, जो बड़े काम के साबित होने वाले है।
बिजली बिल से है परेशान? तो आज़माएं ये तरीके, बिजली बिल हो जायेगा आधा
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

आज के समय में घरों, ऑफिस और प्रतिष्ठानों में बिजली के उकरण बढ़ गए है, जिसमें पंखा, फ्रिज, टीवी, हीटर, वाशिंग मशीन, कूलर, एसी जैसी तमाम रोजमर्रा की ऐसी चीजें हैं जिनके बिना हम नहीं रह सकते। इनका इस्तेमाल से बिजली बिल ज्यादा आता है।

घर में लगाएं 5 स्टार रेटेड पंखे

घरों, ऑफिस और प्रतिष्ठानों में लगे पुराने पंखे बदले जा सकते हैं , जिससे आप BEE की तरफ से 5 स्टार रेटेड पंखे लगा सकते हैं, जो काफी कम बिजली खाते हैं। इन नई तकनीक के पंखों का इस्तेमाल से बिजली की खपत आधी की जा सकती है।

बदल डालें घर में पुराने बल्ब या ट्यूब लाइट

आप के घर में लगे पुराने बल्ब या ट्यूब लाइट की जगह नए तकनीक वाले LED का इस्तेमाल करें। बता दें कि 100 वाट के बल्ब से जितनी रोशनी मिलती है उतनी रोशनी केवल 15 वाट के LED बल्ब से मिल जाती है।

समय-समय पर साफ करें यहां पर डस्टिंग

दरअसल कई बार बल्ब, ट्यूब लाइट आदि सामानों की डस्टिंग लोग साफ नहीं करते है, जिससे यहां पर  धूल के चलते लाइट कम मिलती है, जिससे घरों में ज्यादा लाइटें जलानी पड़ती हैं।

यहां पर लगाएं LED वाली ट्यूब लाइट

घरों में लगी पुराने कॉपर चोक की जगह नई LED वाली ट्यूब लाइट का इस्तेमाल करें। जिससे कम वाट पर ज्यादा रोशनी मिलेगी।

इस कभी ना करें इस्त्री का प्रयोग

हमे कपड़ों पर इस्त्री करने की जरुरत पड़ती है, जिससे गीले कपड़ों पर इस्त्री ना करें। आयरन करते समय कपड़ों पर ज्यादा पानी भी ना छिड़कें। आप नए तकनीक वाली इस्त्री का प्रयोग कर सकते हैं।

Share this story