महिलाओं के मिलेगा दोगुना रिटर्न! इस सरकारी योजना में खोलें खाता और पाएं लाभ

MSSC Scheme: सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए काफी सारी शानदार स्कीम्स चलाई जा रही हैं। 
महिलाओं के मिलेगा दोगुना रिटर्न! इस सरकारी योजना में खोलें खाता और पाएं लाभ
📰 दून हॉराइज़न, नई दिल्ली 

जिसमें महिला सम्मान बचत पत्र भी शामिल है। इस योजना के तहत लड़की और महिला को वित्तीय सेफ्टी दी जाती है। सरकार ने इस स्कीम को बीते साल वित्तीय वर्ष में महिलाओं के लिए शुरु किया था।

आपको बता दें सरकार की इस स्कीम के तहत कोई भी महिला अपनी तरफ से या किसी भी नबालिग बेटी की तरफ से माता-पिता के द्वारा ओपन किया जाता है। इस स्कीम पर 7.5 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। इस ब्याज को तिमाही आधार पर जमा किया जाएगा।

वहीं कोई भी खाताधारक इस स्कीम में 1 हजार रुपये से लेक 2 लाख तक का सालाना निवेश कर सकता है। महिला सम्मान बचत पत्र में 2 सालों के लिए 31 मार्च 2025 तक के लिए पेश है।

एमएसएससी खाता खाते को कैसे ओपन करें

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदक को पोस्ट ऑफिस जाना होगा।
  • इसके बाद खाता ओपन करने के लिए फॉर्म भरना है और जमा करना है।
  • केवाईसी कागजों को जमा करने के बाद या फिर केवाईसी फॉर्म भरकर जमा करें।

पोस्ट ऑफिस में खाता ओपन करने के लिए कम से कम रकम जमा करनी है या चेक जमा करें इसके बाद खाता ओपन हो जाएगा।

मैच्योरिटी पर होगा इतना भुगतान

महिला सम्मान बचत पत्र योजना का खाता ओपन करने की तारीख से 2 साल के बाद जमा रकम मैच्योर होती है। खाताधारक को उस समय लेखा कार्यालय में फॉर्म-2 में एक अप्लीकेशन डमा करते पात्र बारी रकम प्राप्त होगी।

पोस्ट ऑफिस में लगने वाले चार्जेस

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के तहत पोस्ट ऑफिस फिजिकल मोड में रसोई के लिए 40 रुपये का शुल्क लेगा। जबकि इलेक्ट्रिक मोड के लिए 9 रुपये और प्रति 100 रुपये के टर्नओवर पर 6.5 रुपये का चार्ज लेगा।

जानें किन बैंकों में खोल सकते है खाता

अगर आप महिला सम्मान बचत खाता खोलने की सोच रहे हैं तो आप फटाफट बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक में जाकर महिलाओं खाता ओपन करा सकती है। ये सभी बैंक इस योजना के तहत सुविधाएं दे रही हैं।

Share this story