इन 4 तरीकों से आप भी जान सकते है आपके PF खाते का बैलेंस

EPF Balance Check: अगर आप पीएफ खाता धारक (PF Account Holder) हैं तो आपके लिए यह काम की खबर है। बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) पीएफ खाता धारक (PF Account Holder) को ऑनलाइन अपना बैलेंस चेक करने की सुविधा देती है।
इन 4 तरीकों से आप भी जान सकते है आपके PF खाते का बैलेंस

अब अगर किसी पीएफ खाता धारक (PF Account Holder) को बैलेंस चेक करना नहीं आता है तो हम आपको यहां चार तरीके बताने जा रहे हैं, जिनमें आप किसी भी तरीके से बैलेंस चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

EPFO की वेबसाइट के जरिए

इसके लिए सबसे पहले EPFO की वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाए और यहां पर अपने UAN No. और पासवर्ड की डिटेल दर्ज करके लॉगइन करें।

इसके बाद Here to Know Your EPF Balance के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके आप epfoservice.in/epfo के पेज पर आ जाएंगे। यहां पर बैलेंस इंफॉर्मेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आप अपने राज्य को सेलेक्ट करें और स्टेट की EPFO ऑफिसियल वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद आप अपना पीएफ अकाउंट नंबर, नाम और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आदि दर्ज करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद आपको आपका PF बैलेंस देखने लगेगा।

SMS के जरिए

आप एसएमएस भेजकर आसानी से अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस देख सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO लिखर कर फिर अपना UAN No. लिखकर 7738299899 नंबर पर भेजना होगा।

मिस्ड कॉल से जानें बैलेंस

आप मिस्ड कॉल के जरिए भी आसानी से बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 नंबर पर एक मिस्ड कॉल देनी होगी। कुछ समय बाद ही आपके बैलेंस की डिटेल आ जाएगी।

उमंग पोर्टल के जरिए

आप उमंग पोर्टल के माध्यम से भी अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही उमंग ऐप से ईपीएफओ की कई सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप उमंग ऐप को गूगल प्ले, एप स्टोर और विंडोज स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Share this story