दुष्कर्म के आरोपी दिल्ली सरकार के डिप्टी डायरेक्टर हुए सस्पेंड, जाने पूरा मामला
नाबालिग का आरोप है कि उसके साथ नवंबर 2020 और जनवरी 2021 के बीच कई बार रेप किया गया. इस दौरान वो गर्भवती तक हो गई थी. पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने के एक माह बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में एक्शन लिया है.
नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुष्कर्म के आरोपी दिल्ली सरकार के डिप्टी डायरेक्टर को सस्पेंड कर दिया है. वो महिला एवं बाल कल्याण मंत्रलाय में कार्यरत था. सीएम ने सस्पेंशन के संबंध में मुख्य सचिव से शाम पांच बजे तक रिपोर्ट तलब की है. आरोप है कि डिप्टी डायरेक्टर नरेश कुमार लंबे वक्त से अपने दोस्त की नाबालिग बेटी को दुष्कर्म का शिकार बना रहा था. उसके दोस्त की पहले ही मृत्यु हो चुकी है.
पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म किया गया. आरोप है कि इसके चलते वो गर्भवती तक हो गई थी. 20 जुलाई को इस संबंध में रेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. 1 अक्टूबर, 2020 को पीड़िता के पिता की मृत्यु हो गई थी. इसके बाद से ही वो आरोपी और उसके परिवार के साथ उनके घर पर रह रही थी. आरोपी अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग में डिप्टी डायरेक्टर है.
पुलिस के मुताबिक नाबालिग का आरोप है कि नवंबर 2020 और जनवरी 2021 के बीच उसके साथ कई बार रेप किया गया. इस दौरान बच्ची गर्भवती हो गई तो गर्भपात के लिए उसे दवा देने का भी आरोप है.
आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज की तरफ से इस प्रकरण पर प्रतिक्रिया दी गई. उन्होंने कहा, ‘यह एक भयानक घटना है. इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है. अब तक कार्रवाई हो जानी चाहिए थी. कार्रवाई नहीं होने पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद आदेश दिया है.’
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इसपर कहा, ‘महिला एवं बाल विकास विभाग में उपनिदेशक के पद पर इतने लंबे समय तक बैठे रहे एक सरकारी अधिकारी ने 16 साल की नाबालिग लड़की से बलात्कार किया.
जब वह गर्भवती हो गई तो गर्भपात कराने की कोशिश की गई. हमने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. उनसे पूछा है कि उसे अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया. हम दिल्ली सरकार को भी नोटिस जारी कर रहे हैं, क्योंकि हम जानना चाहते हैं कि उसके खिलाफ क्या शिकायतें हैं और उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है.’