दिलजीत दोसांझ का गाना सुन वर्कआउट करती दिखीं बेबो, शेप में आने के लिए जमकर बहा रहीं पसीना

एक्ट्रेस करीना कपूर के बारे में जितनी बात की जाए उतनी ही कम है. वह फूडी भी है और फिटनेस फ्रीक भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके ऐसे कई वीडियो हैं, जिनमें वह अपनी फिटनेस को लेकर सजग हैं. इंस्टाग्राम पर वह अपनी वीडियोस डालती ही रहती हैं.
हाल ही में उन्होंने जो वीडियो डाला है उसमें वह वर्कआउट करते हुए नजर आ रही हैं और पसीना बहाते हुए उनको देखा जा सकता है. वह अपने फैंस भी मोटिवेट कर रही हैं.
वीडियो में करीना कपूर ने ग्रे जॉगर्स और सफेद जूते के साथ एक काले रंग की स्पोर्ट्स ब्रा पहने हुए हैं. इस दौरान को कभी ट्रेडमिल पर दौड़ रही हैं तो कभी अन्य एक्सरसाइज करते हुए देखी जा सकती हैं. इस वीडियो को शेयर करते हो उन्होंने अपनी ननद सोहा अली खान को भी टैग किया है और उन्हें इंस्पिरेशन लेने के लिए थैंक्स कहा है!!
साथ में वीडियो के बैकग्राउंड में चल रहे दिलजीत दोसांझ के गानों की भी तारीफ कर उन्हें बेस्ट बताया। वो दिलजीत का गाना ‘बॉर्न टू शाइन’ सुनते हुए वर्कआउट कर रहती नजर आ रही है करीना कपूर पिछले महीने ही लंदन ट्रिप से लौटी हैं और वहां से आते ही उन्होंने ढेर सारा पास्ता और वाइन के साथ क्वालिटी टाइम भी बिताया जिसकी वजह से उनका काफी वेट गेन हो गया इसी वजह से लोगों को उनके प्रेग्नेंट होने की गलतफहमी हो गई थी.