लाल सिंह चड्ढा फिल्म विवाद में कूदी कंगना रनौत.. आमिर खान पर निकाली भड़ास

4 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद आमिर खान जल्द ही लाल सिंह चड्ढा फिल्म से बॉलीवुड में वापसी करने के लिए तैयार हैं.
लाल सिंह चड्ढा फिल्म विवाद में कूदी कंगना रनौत.. आमिर खान पर निकाली भड़ास

4 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद आमिर खान जल्द ही लाल सिंह चड्ढा फिल्म से बॉलीवुड में वापसी करने के लिए तैयार हैं. उनकी ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर फिल्म को बॉयकॉट की मांग उठने लगी हैं.

दरअसल अमिर खान के पुराने बयानों की वजह से इस फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग उठ रही हैं. इसी बीच आमिर खान ने भी खुद सामने आकर सफाई दी हैं कि वह अपने देश से काफी प्यार करते हैं और लोगों को उनकी फिल्म देखनी चाहिए. इसी बीच अब इस विवाद में विवादों की क्वीन कंगना रनौत भी कूद पड़ी हैं.

कंगना रनौत ने इन्स्टा स्टोरी से एक लम्बा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए आमिर खान पर आरोप लगाया हैं कि उन्होंने खुद फिल्म को बॉयकॉट का ट्रेंड शुरू करवाया हैं. कंगना ने अपने पोस्ट में आमिर खान बायकॉट लाल सिंह चड्ढा’ का मास्टरमाइंड बताया है.

कंगना ने कहा कि आमिर खान को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं 4 साल बाद रिलीज हो रही उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप न हो जाए. यही कारण हैं कि उन्होंने खुद ही फिल्म को बॉयकॉट करने का ट्रेंड चलवा दिया हैं.

कंगना ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “मेरा मानना है कि आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर जितनी भी नेगेटिव बातें हो रही हैं, वो खुद मास्टरमाइंड आमिर खान ने अपना दिमाग लगाकर शुरू की हैं.”

उन्होंने आगे लिखा, कि “इस वर्ष अभी तक सिर्फ एक कॉमेडी फिल्म के सीक्वल को छोड़कर सभी फिल्म फ्लॉप साबित हुई हैं. साउथ इंडियन फिल्में इस समय काफी अच्छा कर रही हैं जिनमें भारतीय संस्कृति को बेहद शानदार तरीके से दिखाया गया है.”

अपनी पोस्ट के अंत में कंगना रनौत ने लिखा, “वैसे भी अब वो दौर नहीं रहा हैं जब हॉलीवुड की रीमेक फिल्में चले. लेकिन अब वह भारत को असहिष्णु कहेंगे. फिल्ममेकर्स को भारतीय फैन्स की नब्ज को पकड़ने की आवश्कता है.

दरअसल यह बात हिंदू-मुस्लिम को लेकर नहीं है. आमिर खान जी ने हिंदूफोबिक पीके बनाई या भारत को असहिष्णु कहा और अपनी लाइफ की सबसे बड़ी हिट फिल्म दी. कृप्या धर्म और विचारधारा पर फिल्में बनाना बंद करें.”

Share this story