September Weekend : OTT पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की फिल्में होंगी रिलीज, देखिए लिस्ट

वहीं, कुछ सीधे ओटीटी पर आ रही हैं। बॉलीवुड की बात करें तो रितेश देशमुख की ओटीटी डेब्यू फिल्म प्लान ए प्लान बी भी इस हफ्ते रिलीज होगी। इस वीकेंड सिनेमाघरों में विक्रम वेधा (Vikram Vedha) और पोन्नियिन सेल्वम (Ponniyin Selvam 1) जैसी फिल्में रिलीज हो रही हैं।
September Weekend : OTT पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की फिल्में होंगी रिलीज, देखिए लिस्ट

इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफार्म पर कई दिलचस्प और मनोरंजक फिल्मों के साथ वेब सीरीज भी आ रही हैं। खासकर, हॉलीवुड फिल्में दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। इनमें से कुछ फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। वहीं, कुछ सीधे ओटीटी पर आ रही हैं।

बॉलीवुड की बात करें तो रितेश देशमुख की ओटीटी डेब्यू फिल्म प्लान ए प्लान बी भी इस हफ्ते रिलीज होगी। इस वीकेंड सिनेमाघरों में विक्रम वेधा (Vikram Vedha) और पोन्नियिन सेल्वम (Ponniyin Selvam 1) जैसी फिल्में रिलीज हो रही हैं। देखिए पूरी लिस्ट।

प्लान ए प्लान बी :

नेटफ्लिक्स पर 30 सितम्बर को आ रही इस फिल्म में रितेश देशमुख और तमन्ना भाटिया मुख्य किरदारों में हैं।

यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें रितेश डाइवोर्स लॉयर और तमन्ना मैचमेकर का किरदार निभा रही हैं।

द ग्राहम नॉर्टन शो सीजन :

लायंसगेट प्ले पर बाफ्टा विनिंग शो आ रहा है, जिसमें ग्राहम लॉर्टन सेलेब्रिटीज से चैट करते हैं। शो में टॉम हैंक्स, डॉली पारटन, ब्रुस स्प्रिंगस्टीन, कीली हावेस, अन्या टेलर-जॉय मेहमान के तौर पर नजर आएंगे।

शो पहली अक्टूबर को स्ट्रीम किया जा रहा है। यह वीकली शो है।

होकस पोकस 2 :

होकस पोकस 2, 30 सितम्बर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही है। यह फैंटेसी एडवेंचर फिल्म है। बेटी मिडलर, सारा जेसिका पारकर और कैथी नाजिमी मुख्य किरदारों में हैं।

ये तीनों सैंडरसन सिस्टर्स के रोल में हैं, जो कई साल बाद लौट रही हैं।

कर्म युद्ध :

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 30 सितम्बर को वेब सीरीज कर्म युद्ध स्ट्रीम की जा रही है।

इस क्राइम सीरीज में सतीश कौशिक, पाउली दाम और आशुतोष राणा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Share this story

Around The Web