शाहरुख़-सलमान की मां राखी की बेटी है बेहद खूबसूरत! साथ काम करने को तरसती है बड़ी-बड़ी हसीनाएं

राखी गुलजार की गिनती गुजरे दौर की बेहतरीन और खूबसूरत अभिनेत्रियों में होती है. राखी ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से हर किसी का दिल जीत लिया था. 
शाहरुख़-सलमान की मां राखी की बेटी है बेहद खूबसूरत ! साथ काम करने को तरसती है बड़ी-बड़ी हसीनाएं

राखी गुलजार की गिनती गुजरे दौर की बेहतरीन और खूबसूरत अभिनेत्रियों में होती है. राखी ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से हर किसी का दिल जीत लिया था. राखी गुलजार ने अपनी जवानी के दिनों में मुख्य अभिनेत्री के रूप में काम किया तो वहीं बाद में वे फिल्मों में साइड और सहायक रोल में भी देखने को मिली.

74 साल की हो चुकी राखी गुलजार ने बतौर अभिनेत्री ढेरों फिल्मों में काम किया है हालांकि वे एक अरसे से फ़िल्मी दुनिया से दूर है. अब राखी फ़िल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूर रहती हैं. राखी अब एक गुमनाम जीवन जी रही हैं लेकिन वे अब भी चर्चा में आ जाती है.

राखी गुलजार ने दो शादियां की थी. साल 1963 में राखी की पहली शादी बंगाली फिल्म निर्देशक अजोय बिस्वास से हुई थी. लेकिन दोनों की शादी महज दो साल ही टिक सकी थी. साल 1965 में ही दोनों अलग हो गए थे. बता दें कि पहली शादी के दौरान राखी महज 16 साल की थी.

राखी ने इसके बाद बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखे और फिर उन्होंने दूसरी शादी की. राखी की दूसरी शादी हिंदी सिनेमा के दिग्गज गीतकार गुलजार से हुई. दोनों साल 1973 में विवाह बंधन में बंधे थे. हालांकि राखी और गुलजार शादी के कुछ सालों के बाद अलग हो गए थे. कपल की एक बेटी हुई जिनका नाम मेघना गुलजार है. आज हम आपसे मेघना के बारे में ही बात करेंगे.

मेघना गुलजार 48 साल की हैं. मेघना एक निर्देशक और लेखिका हैं. मेघना बॉलीवुड में कुछ शानदार फिल्मों का निर्देशन कर चुकी हैं. मेघना अपनी मां की तरह ही खूबसूरत है. बॉलीवुड में वे अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुकी हैं. मां की तरह ही मेघना भी हिंदी सिनेमा में सफलता और लोकप्रियता पाने में सफल रही है.

meghna gulzar

मां की तरह मेघना ने फ़िल्मी दुनिया में बतौर अभिनेत्री काम नहीं किया हालांकि वे अपनी पहचान निर्देशक के रूप में बनाने में सफल रही. लेकिन उनका बॉलीवुड में करियर अपने पिता गुलजार की फिल्म ‘हू तू तू’ से बतौर स्क्रीनराइटर शुरू हुआ था. यह फिल्म साल 1999 में प्रदर्शित हुई थी.

वहीं बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत उन्होंने साल 2002 में की थी. इस दौरान उन्होंने फिल्म ‘फिलहाल’ का निर्देशन किया था. लेकिन बॉलीवुड में उन्हें लोकप्रियता आलिया भट्ट और विक्की कौशल की फिल्म ‘राजी’ से मिली थी. यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के लिए मेघना गुलजार को फिल्मफेयर के बेस्ट डायरेक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

Share this story