Aamrapali Dubey Dance : खेसारी-आम्रपाली की जोड़ी का जबरदस्त डांस, देखिए मस्ती भरा वीडियो

Aamrapali Dubey Dance : आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव का धमाकेदार गाना 'सुतेला बलम गोद थरिए' इंटरनेट पर छाया हुआ है। फिल्म 'डोली सजा के रखना' में दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री और बारात में किया गया डांस वीडियो हो रहा है वायरल। 
Aamrapali Dubey Dance : खेसारी-आम्रपाली की जोड़ी का जबरदस्त डांस, देखिए मस्ती भरा वीडियो

Aamrapali Dubey Dance : भोजपुरी इंडस्ट्री की चहेती अदाकारा आम्रपाली दुबे हमेशा अपने चुलबुले अंदाज और बेहतरीन अदाकारी से लोगों का दिल जीत लेती हैं। हाल ही में एक बार फिर उन्होंने अपनी अदाओं और डांस से सबको दीवाना बना दिया।

सड़क पर गुजरती बारात को देख आम्रपाली खुद को रोक नहीं पाईं और खेसारी लाल यादव के साथ झूमने लगीं। उनका यह मस्तीभरा अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

बारात देखकर खुद को रोक न सकीं आम्रपाली दुबे

फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ के गाने ‘सुतेला बलम गोद थरिए’ की शूटिंग के दौरान आम्रपाली का ये मस्तीभरा सीन देखने लायक है। गाने की शुरुआत में आम्रपाली दुबे गोलगप्पे (पानी पुड़ी) खाती नजर आती हैं।

तभी सड़क से गुजरती धूमधाम वाली बारात पर उनकी नजर पड़ती है, जिसमें खेसारी लाल यादव धमाकेदार डांस कर रहे होते हैं। बारात की मस्ती देख आम्रपाली भी खुद को थिरकने से रोक नहीं पातीं।

सहेली ने रोका, पर आम्रपाली ने नहीं मानी बात

आम्रपाली की दोस्त उन्हें बार-बार रोकने की कोशिश करती है, लेकिन मस्ती में डूबी आम्रपाली किसी की कहां सुनने वाली थीं! वह खेसारी के साथ मिलकर डांस में ऐसा रंग जमाती हैं कि देखने वाले भी झूमने पर मजबूर हो जाएं।

उनकी ये फुल ऑन एनर्जी दर्शकों को भी झूमने पर मजबूर कर देती है।

'सुतेला बलम गोद थरिए' गाना बना धमाका

फिल्म 'डोली सजा के रखना' का ये गाना जबसे यूट्यूब पर आया है, तबसे धूम मचा रहा है। इस गाने को खेसारी लाल यादव और अलका झा की जोड़ी ने आवाज दी है।

इसके मजेदार बोल लिखे हैं गीतकार छोटू यादव ने और म्यूजिक को सजाया है छोटे बाबा ने। गाने की धुन और शब्द इतने कर्णप्रिय हैं कि सुनते ही पैर अपने आप थिरकने लगते हैं।

खेसारी-आम्रपाली की जोड़ी फिर लाई जबरदस्त केमिस्ट्री

इस फिल्म में आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आ रही है। इनके साथ रक्षा गुप्ता, विनोद मिश्रा, अनूप अरोड़ा, समर्थ चतुर्वेदी, अयाज खान, रीना रानी, विद्या सिंह, अखिलेश कुमार, बीना पांडेय, संतोष पहलवान, दीक्षा अरोड़ा जैसे शानदार कलाकार भी फिल्म को दमदार बनाते हैं।

Share this story