Akanksha Puri Dance : आकांक्षा पुरी संग खेसारी लाल का बोल्ड रोमांस वायरल, देखिए वायरल वीडियो
Akanksha Puri Dance : भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी का नया गाना ‘सरसो के तेलवा’ इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। जानिए क्यों लोग इस गाने को बार-बार देख रहे हैं।

Akanksha Puri Dance : भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की स्टार जोड़ी खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर छा गई है। इन दोनों का लेटेस्ट गाना ‘सरसो के तेलवा’ रिलीज होते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर इस गाने की चर्चा हर जगह हो रही है, और फैन्स इसे बार-बार देख रहे हैं।
‘सरसो के तेलवा’ ने रिलीज होते ही मचाया धमाल
गाने की रिलीज के कुछ ही घंटों के भीतर यूट्यूब पर यह ट्रेंड करने लगा। देसी फ्लेवर और रोमांटिक स्टोरीलाइन के चलते यह गाना युवाओं के बीच जबरदस्त हिट हो चुका है।
खास बात यह है कि इसमें पारंपरिक भोजपुरी टच को मॉडर्न बीट्स के साथ इतनी खूबसूरती से मिक्स किया गया है कि हर वर्ग के दर्शक इससे जुड़ पा रहे हैं।
गजब की केमिस्ट्री ने बनाया गाना और भी खास
गाने में खेसारी लाल यादव का एनर्जेटिक स्टाइल और आकांक्षा पुरी का ग्लैमरस अंदाज दर्शकों को दीवाना बना रहा है। दोनों की केमिस्ट्री इतनी दमदार है कि एक बार देखने के बाद इसे भुलाना मुश्किल हो जाता है।
आकांक्षा की सादगी और बोल्डनेस का बैलेंस इसे और भी आकर्षक बना देता है।
वीडियो क्वालिटी, लोकेशन और म्यूजिक ने जीता दिल
इस म्यूजिक वीडियो की सिनेमैटोग्राफी, कोरियोग्राफी और बैकग्राउंड सेटअप भी बेहद शानदार है।
लोकल फ्लेवर के साथ-साथ इंटरनेशनल लेवल की प्रोडक्शन वैल्यू ने इसे एक विज़ुअल ट्रीट बना दिया है। और हां, खेसारी की आवाज़ ने तो जैसे जादू कर दिया है – एक बार सुना नहीं कि दोबारा सुनने का मन हो जाए!
11 दिन में 87 लाख से ज्यादा व्यूज – बना रिकॉर्ड हिट
गाने को रिलीज़ हुए अभी मुश्किल से 11 दिन हुए हैं और इसने 87 लाख से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं।
दर्शक इसे सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रहे हैं और फैन्स के कमेंट्स इस बात का सबूत हैं कि ये गाना लंबे समय तक ट्रेंड करता रहेगा। आकांक्षा की एंट्री ने गाने में जान फूंक दी है।