Akanksha Puri Dance : नीलकमल और आकांक्षा पुरी का नया गाना यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, देखें वायरल वीडियो

Akanksha Puri Dance : भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में इन दिनों एक गाना जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है, जिसने यूट्यूब पर रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है।
Neelkamal Singh और Akanksha Puri का नया गाना ‘Licency’ (लाइसेंसी) इन दिनों सोशल मीडिया और यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। यह गाना दर्शकों के दिलों को छू रहा है और पार्टी मूड में चार चांद लगा रहा है।
Saregama Hum Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने में Neelkamal Singh और Akanksha Puri की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है।
दोनों के बीच रोमांटिक सीन और डांस मूव्स को देख फैन्स दीवाने हो गए हैं। आकांक्षा पुरी का बोल्ड अंदाज और जबरदस्त डांस दर्शकों को बेहद लुभा रहा है।
गाने में जैसे ही आकांक्षा पुरी ने डांस करना शुरू किया, वैसे ही Neelkamal Singh खुद को रोक नहीं पाए और स्टेज पर उतरकर उनके साथ थिरकने लगे।
यह पल दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है और इसी कारण यह वीडियो इतनी तेजी से वायरल हो रहा है।
ट्रेंडिंग में बना हुआ है Bhojpuri Song ‘Licency’
‘Licency’ गाना सिर्फ 24 घंटे में 1.8 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज बटोर चुका है और लगातार ट्रेंडिंग में बना हुआ है। भोजपुरी दर्शकों को इस गाने का हर पहलू – म्यूजिक, लिरिक्स, लोकेशन और स्टार्स की परफॉर्मेंस बेहद पसंद आ रही है।
Neelkamal Singh की दमदार आवाज़ और Akanksha Puri की ग्लैमरस प्रजेंस ने इस गाने को सुपरहिट बना दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार इस गाने की तारीफ कर रहे हैं और वीडियो को शेयर कर रहे हैं।