Bhojpuri Song: काजल राघवानी की जवानी ने खेसारी लाल को बना दिया दीवाना, बेकाबू हुए अभिनेता

Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी लाल और काजल राघवानी की जोड़ी धमाल मचा देती है. इस जोड़ी को एक साथ पर्दे पर हर कोई फैंस देखना चाहता है. इस जोड़ी का कोई भी गाना जब यूट्यूब पर आता है. तो वह ट्रेडिंग लिस्ट में कुछ ही घंटे के समय में पहुंच जाता है. यूट्यूब ही नहीं बल्कि गानों के अन्य प्लेटफार्म पर भी इस जोड़ी के गाने दश को द्वारा काफी इंजॉय किए जाते हैं.
भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी लाल और काजल राघवानी की जोड़ी हिट जोड़ियां में मानी जाती है. इस जोड़ी की फिल्में, गाने और म्यूजिक को एक राज्य तक ही नहीं बल्कि देश और विदेशों तक भी पसंद किया जाता है. फिलहाल इस जोड़ी का एक गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
खेसारी लाल और काजल राघवानी की जोरदार केमिस्ट्री
खेसारी लाल और काजल राघवानी के वायरल हुए गीत में यह दोनों ही रोमांटिक डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने में काजल राघवानी अपने दिलकश अदाओं से खेसारी लाल को दीवाना बना रही है. इस गाने में इस जोड़ी की कमल की एक्टिंग दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर रही है.
वायरल हुए इस भोजपुरी सॉन्ग का नाम ' जबले जागल बानी' है. यूट्यूब पर इस जोड़ी का यह गाना तहलका मचा रहा है. इस गीत में खेसारी लाल और काजल राघवानी दोनों से डांस से दमदार परफॉर्मेंस दिख रहे हैं. यह भोजपुरी गाना इस जोड़ी के फैंस दोबारा कई बार देखा जा चुका है. आप भी इस गाने को सुनिए.
109 मिलियन से ज्यादा व्यूज
दर्शकों के बीच यह गाना इतना पॉप्युलर हुआ है कि अब तक इस गाने को सोशल मीडिया पर 109 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने की बेहतरीन लोकप्रियता के चलते व्यूज का लगातार आना जारी है. आपको बता दे यह भोजपुरी गाना 'संघर्ष' सुपरहिट फिल्म का है.
इस फिल्म में काजल राघवानी और खेसारी लाल लीड रोल में दिखाई दिए थे. साल 2019 के भोजपुरी अवॉर्ड शो में 'संघर्ष' को बेस्ट फिल्म ऑफ द ईयर का अवार्ड भी मिला था.