Doonhorizon

Sapna Choudhary Dance : Sapna Choudhary ने सफेद सूट पहनकर डांस में दिखाया जलवा, लोग हुए दीवाने

Sapna Choudhary Dance : हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी को कौन नहीं जानता। उन्होंने अपने करियर में काफी कुछ हासिल किया है। उनके सभी गाने एक से एक धमाकेदार हैं। जिन्हें सुनते ही लोगों के पैर थिरकने लग जाते हैं। 
Sapna Choudhary ने सफेद सूट पहनकर डांस में दिखाया जलवा, लोग हुए दीवाने
Sapna Choudhary Dance : Sapna Choudhary ने सफेद सूट पहनकर डांस में दिखाया जलवा, लोग हुए दीवाने

Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी ने अपने घणे कसूते डांस से सोशल मीडिया पर काचे काट दिए हैं. सपना चौधरी ने सफेद सूट पहन उछल-उछलकर ऐसे ठुमके लगाए कि देख पब्लिक भी झूम गई. वीडियो में सपना ने तेरा आंख्या का यो काजल पर देखिए कितना जबरदस्त डांस किया है.

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी को कौन नहीं जानता। उन्होंने अपने करियर में काफी कुछ हासिल किया है। उनके सभी गाने एक से एक धमाकेदार हैं। जिन्हें सुनते ही लोगों के पैर थिरकने लग जाते हैं। सपना चौधरी का एक पॉप्युलर गाना, जिस पर आपने भी जमकर रील्स बनाई होगी, वो है Teri Aakhya Ka Yo Kajal 'तेरी अखियां का यों काजल', जिस पर सपना चौधरी ने गर्दा उड़ाया था। जब ये गाना आया था तो हर कोई इसका दीवाना था। छोटे-छोटे बच्चे भी इस गाने पर डांस कर रहे थे।

इस गाने को DC Madana ने गाया है। इसमें सपना चौधरी ने नीले रंग के सूट में गदर काट दिया था। उन्होंने हरियाणा में एक जगह इस गाने पर स्टेज शो किया। वहां लाखों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। आगे की चार-पांच लाइन में तो नौजवान कम, बूढ़े ताऊ-चचा ज्यादा नजर आए।

सपना चौधरी का ये गाना 50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। इसमें वह जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं। सपना चौधरी के इस गाने पर कइयों ने रील्स बनाई थी। इसमें उनकी अदाओं और लटके-झटके पर हर कोई मदहोश हुआ जा रहा है। वहीं स्टेज पर बैठे इनके बाउंसर्स भी गाने का लुफ्त उठा रहे हैं।

Share this story