Doonhorizon

Sunita Baby Ka Dance : Sunita Baby के वायरल ठुमके ने 'छैल छबीला बलमा' को बना दिया और भी हिट, इंटरनेट पर मचा दी हलचल

Sunita Baby Ka Dance : आए दिन सोशल मीडिया पर सुनीता बेबी (Sunita baby ke viral dance video) के डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल होता दिख जाता है। इन दिनों भी कुछ ऐसा ही हुआ है। सुनीता बेबी का एक पुराना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। 
Sunita Baby Ka Dance : Sunita Baby के वायरल ठुमके ने 'छैल छबीला बलमा' को बना दिया और भी हिट, इंटरनेट पर मचा दी हलचल
Sunita Baby Ka Dance : Sunita Baby के वायरल ठुमके ने 'छैल छबीला बलमा' को बना दिया और भी हिट, इंटरनेट पर मचा दी हलचल

Sunita Baby Ka Dance : आज के समय में सुनीता बेबी एक बेहतरीन अदाकारा है. जो अपने डांस से फैंस का मन मोह लेती है. हरियाणा में कई ऐसे डांसर हैं जिन्होंने इस इंडस्ट्री में धमाल मचाया हुआ है लेकिन इस लिस्ट में सुनीता बेबी (Sunita baby ka dance) का भी नाम शामिल है.

इनके वीडियो अक्सर यूट्यूब पर आप देख सकते हैं या फिर इनके जहां भी प्रोग्राम होते हैं वहां इन्हें डांस करते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर उनके काफी वीडियो आते हैं जो जमकर वायरल भी होते हैं. इनकी सुंदरता को देखकर फैंस अपना होश खो बैठते हैं. इनके बेबाक डांस का हर कोई दीवाना बना हुआ है. आए दिन कोई ना कोई वीडियो इनका सोशल मीडिया पर वायरल होता हुआ देखा जा सकता है.

छैल छबीला बलमा मेरा गाने पर किया डांस

आए दिन सोशल मीडिया पर सुनीता बेबी (Sunita baby ke viral dance video) के डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल होता दिख जाता है। इन दिनों भी कुछ ऐसा ही हुआ है। सुनीता बेबी का एक पुराना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस इनके डांस को देख क्रेजी हो जाते हैं।

वायरल हो रहे डांस वीडियो में सुनीता बेबी 'रामा दुहाई' (Rama Duhai song) गाने पर काफी गदर डांस कर रही है। वहीं डांस के बीच लग रहे इनके ठुमके भी काफी मदमस्त है। फैंस इनके डांस को देख मदहोश हो रहे हैं। 

34 लाख व्यूज मिले

सुनीता बेबी का ये वायरल डांस वीडियो (Sunita baby ke purane dance video) काफी पुराना हैं। इस डांस वीडियो को यूट्यूब पर आज से 3 साल पहले रिलीज किया गया था। 3 साल पुराना होने के बावजूद भी इस डांस वीडियो में वहीं ताजगी बरकरार है जो इतने साल पहले थी।

इस डांस वीडियो (Sunita baby Stage dance) पर अभी तक 34 लाख व्यूज आ चुके हैं। वहीं इन व्यूज का सिलसिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है। फैंस इनके डांस और ठुमकों को देख क्रेजी हो रहे हैं। इनके मदमस्त ठुमके और गजब की अदाकारी देख फैंस आहें भर रहे हैं।

Share this story