RC Upadhyay Dance : हरियाणवी इंडस्ट्री में RC Upadhyay का जलवा, सपना को दी कड़ी टक्कर

RC Upadhyay Dance : हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में जब भी डांस और एंटरटेनमेंट की बात होती है, तो सबसे पहला नाम Sapna Choudhary का आता है। लेकिन अब एक नई डांसिंग सेंसेशन RC Upadhyay अपने जबरदस्त डांस मूव्स और एक्सप्रेशंस से इंटरनेट पर छाई हुई हैं।
RC Upadhyay Dance वीडियोस को YouTube और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाखों नहीं, करोड़ों लोग देख रहे हैं। हाल ही में वायरल हुआ उनका एक स्टेज डांस परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसे अब तक 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं।
RC Upadhyay Dance: भरपूर एनर्जी और कातिलाना अदाओं ने जीता फैंस का दिल
RC Upadhyay ने Ragni Competition में नीले रंग की कुर्ती पहनकर जब स्टेज पर कदम रखा, तो दर्शकों की भीड़ दीवानी हो गई।
उनके जबरदस्त एनर्जी और कातिल एक्सप्रेशंस से स्टेज पर ऐसा माहौल बना कि एक बुजुर्ग "ताऊ" भी खुद को रोक नहीं पाए और स्टेज पर आकर RC के साथ जमकर ठुमके लगाने लगे।
RC Upadhyay का ये अंदाज दर्शकों को खूब भा रहा है, और लोग नोटों की बारिश करके अपना प्यार जता रहे हैं।
Sapna Choudhary Vs RC Upadhyay: अब कौन है असली डांस क्वीन?
जहां Sapna Choudhary ने हरियाणवी इंडस्ट्री को इंटरनेशनल लेवल पर पहचान दिलाई, वहीं RC Upadhyay अब उन्हें कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं।
RC के डांस में जो एनर्जी, एक्सप्रेशन और स्टेज प्रजेंस है, वो कहीं न कहीं Sapna को भी पीछे छोड़ती दिख रही है।
इस वीडियो ने ये साबित कर दिया है कि RC Upadhyay अब सिर्फ सोशल मीडिया सेंसेशन नहीं, बल्कि हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की अगली सुपरस्टार बनने की राह पर हैं।