RC Upadhyay Dance : RC Upadhyay का डांस देख फैंस हुए दीवाने, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

RC Upadhyay Dance : हरियाणा की मिट्टी से निकली एक और जबरदस्त टैलेंट का नाम है – RC उपाध्याय। इनका नाम आज हरियाणा के कोने-कोने में गूंज रहा है।
कोई भी मंच हो, RC जब स्टेज पर आती हैं तो बस... भीड़ खुद-ब-खुद खिंची चली आती है। उनके डांस में कुछ ऐसा जादू है जो सीधे दिल तक उतर जाता है।
स्टेज शो में लगी भीड़, डांस देख बरसे नोट
हाल ही में RC उपाध्याय का एक नया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वे हरियाणवी गाने ‘मैंने सुना तू बैली हो गया’ पर जबरदस्त परफॉर्म करती नजर आ रही हैं।
उनके एक्सप्रेशन्स, कमर का लचकता अंदाज़ और बेजोड़ एनर्जी देख दर्शक खुद को रोक नहीं पाए और स्टेज पर नोटों की बारिश होने लगी।
सपना चौधरी से तुलना, पर RC ने मचाया अलग ही धमाल
हरियाणवी डांस इंडस्ट्री की जब भी बात होती है तो सपना चौधरी का नाम सबसे पहले आता है। लेकिन RC उपाध्याय ने अपनी काबिलियत से एक अलग ही पहचान बना ली है। कई फैंस अब RC की तुलना सपना से करने लगे हैं – और यह तुलना कहीं से भी गलत नहीं लगती।
RC और ताऊ की जोड़ी ने मंच किया गरम
वीडियो में एक और खास बात है – ताऊ और RC की कमाल की जुगलबंदी। जैसे ही RC ने स्टेप्स शुरू किए, ताऊ भी पीछे नहीं रहे। दोनों ने मिलकर ऐसा रंग जमाया कि पूरा पंडाल झूम उठा।
दर्शकों की तालियों और सीटियों ने माहौल और भी जोशीला बना दिया।
फैंस बोले – 'RC का डांस देख दिल खुश हो गया'
RC उपाध्याय की परफॉर्मेंस देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। कोई उन्हें 'हरियाणा की नई क्वीन' कह रहा है तो कोई उनकी स्माइल और एनर्जी का दीवाना हो गया है।
वीडियो पर लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स इस बात का सबूत हैं कि RC अब सिर्फ हरियाणा नहीं, पूरे देश के दिलों पर राज कर रही हैं।