Sapna Choudhary Dance : बंद कमरे में Sapna Choudhary ने मचाया तहलका, देखिए वायरल वीडियो

Sapna Choudhary Dance : हरियाणा की डांसर Sapna Choudhary का नया Dance Video सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने एक बंद कमरे में 'घूंघरू' की धुन पर जबरदस्त ठुमके लगाए।
Sapna Choudhary Dance : बंद कमरे में Sapna Choudhary ने मचाया तहलका, देखिए वायरल वीडियो

Sapna Choudhary Dance :  हरियाणवी डांसर Sapna Choudhary एक बार फिर इंटरनेट पर छा गई हैं, लेकिन इस बार स्टेज नहीं, बल्कि एक बंद कमरा बना उनका डांस फ्लोर! जहां अक्सर उन्हें खुले मंच पर धमाल मचाते देखा गया है, वहीं अब उनका लेटेस्ट डांस वीडियो सभी को चौंका रहा है।

घूंघुरू की झंकार पर उन्होंने ऐसा जलवा बिखेरा कि सोशल मीडिया पर "Sapna Choudhary Dance Video" ट्रेंड करने लगा।

घूंघुरू की आवाज़ पर थिरकी देसी क्वी

वीडियो में Sapna Choudhary एक कमरे के अंदर पारंपरिक घूंघुरू पहनकर डांस करती नजर आ रही हैं। उनका अंदाज़ इतना दमदार और एनर्जेटिक है कि देखने वाले पलभर को नजरें नहीं हटा पा रहे।

Sapna के ताबड़तोड़ ठुमकों और एक्सप्रेशंस ने दिल जीत लिया है। फैंस इस वीडियो पर लगातार कमेंट कर रहे हैं – "पहले ऐसा डांस कभी नहीं देखा!"

महफिल में Sapna का जलवा

इस वीडियो में Sapna का one-to-one dance style सभी को भा गया है। भारी फिगर और दमदार मूव्स के साथ उन्होंने ऐसा समां बांधा कि लोग तालियां और सीटियां बजाने पर मजबूर हो गए।

वीडियो वायरल होते ही Sapna Choudhary एक बार फिर दर्शकों की फेवरिट बन गई हैं।

गांव से बॉलीवुड तक का सफर

आज लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी Sapna Choudhary ने कभी डांस की शुरुआत एक मजबूरी में की थी। Haryana की ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ Ragini Songs पर नाचते हुए उन्होंने करियर शुरू किया।

लेकिन मेहनत और लगन से आज वो सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी हैं।

Share this story