Sapna Choudhary Dance : स्टेज पर सपना ने लगाए ऐसे ठुमके कि भीड़ खुद थिरकने लगी, देखिए वायरल वीडियो

Sapna Choudhary Dance : हरियाणा की डांसिंग क्वीन Sapna Choudhary एक बार फिर सुर्खियों में हैं। भले ही आज नए कलाकारों की भरमार हो, लेकिन जब बात स्टेज पर आग लगाने की आती है, तो सपना का मुकाबला आज भी कोई नहीं कर पाया है। देसी अंदाज़, दमदार ठुमके और फैंस से गहरा जुड़ाव — यही है सपना की असली पहचान।
यूट्यूब पर वायरल हो रहा है 6 साल पुराना डांस वीडियो
इन दिनों सपना का एक पुराना वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। वीडियो में सपना “Rasgulla Khawa De Manne” गाने पर जबरदस्त डांस करती नज़र आ रही हैं।
यह वीडियो 6 साल पहले यूट्यूब पर अपलोड हुआ था, लेकिन अब तक इसे 13 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। उनके एक्सप्रेशन्स, लाजवाब स्टेप्स और दिलकश अंदाज़ ने फैंस को एक बार फिर दीवाना बना दिया है।
स्टेज के पास लगी भारी भीड़, लोग भी थिरकने लगे
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही सपना स्टेज पर आईं, भीड़ खिंची चली आई। उनके डांस स्टेप्स ऐसे थे कि दर्शक खुद को रोक नहीं पाए और स्टेज के पास आकर झूमने लगे।
"रसगुल्ला खवा दे मन्ने" गाने की बीट्स पर सपना ने जो कमर मटकाई, उसने माहौल को पूरी तरह से बांध लिया।
देश ही नहीं, विदेशों में भी है Sapna Choudhary का डंका
Sapna की लोकप्रियता सिर्फ हरियाणा या उत्तर भारत तक सीमित नहीं है। उनका डांस विदेशों में बसे भारतीयों के बीच भी उतना ही लोकप्रिय है।
चाहे वह Canada हो, Australia या फिर UAE – वहां के फंक्शन्स में भी सपना के डांस वीडियो खूब देखे जाते हैं। लोग उन्हें सिर्फ एक डांसर नहीं, बल्कि हरियाणवी संस्कृति की एंबेसडर मानते हैं।