Sapna Choudhary Dance : डांस फ्लोर पर छाईं सपना चौधरी, नागिन अंदाज़ में देख फैंस हुए दीवाने

Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी का ‘धूमा ठा रखा सै’ डांस वीडियो हुआ वायरल, स्टेज पर उनके कातिलाना मूव्स देख फैंस बोले – "छोरी तू छा गई!"
Sapna Choudhary Dance : डांस फ्लोर पर छाईं सपना चौधरी, नागिन अंदाज़ में देख फैंस हुए दीवाने

Sapna Choudhary Dance : हरियाणा की स्टार डांसर सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ती है।

हाल ही में उनका एक और शानदार डांस वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, जिसे देख लोग दीवाने हो रहे हैं।

‘धूमा ठा रखा सै’ पर स्टेज तोड़ती दिखीं सपना

यह धमाकेदार वीडियो ‘सपना एंटरटेनमेंट’ यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। इसमें सपना, हरियाणा के सुपरहिट गाने "धूमा ठा रखा सै" पर अपनी अदाओं का जादू बिखेरती नजर आ रही हैं।

इस गाने को विराज बंधू ने सजाया है और सपना ने अपने एक्सप्रेशन और डांस से उसे एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है।

आसमानी सूट में सपना का बेमिसाल अंदाज़

वीडियो में सपना ने आसमानी नीले रंग का सलवार-सूट पहना हुआ है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। रंग-बिरंगी लाइटों से सजे स्टेज पर उनकी परफॉर्मेंस दिल को छू लेने वाली है।

उनके चेहरे के एक्सप्रेशन, कमर की लचक और आत्मविश्वास से भरा डांस हर किसी को बांध लेता है।

फैंस बोले – "तेरा एटीट्यूड मन्ने कर देगा म्यूट!"

इस गाने की लाइन "तेरा एटिट्यूड छोरी मन्ने कर देगा म्यूट" सपना की परफॉर्मेंस से पूरी तरह मेल खाती है।

दर्शकों का कहना है कि सपना सिर्फ डांस नहीं करतीं, वो हर मूव के साथ कहानी सुनाती हैं। यही वजह है कि वीडियो को लाखों व्यूज़ और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं।

वायरल होते ही सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। लोग उनके डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे।

कोई उनकी स्माइल का दीवाना हो गया है तो किसी को उनके डांस मूव्स ने झूमने पर मजबूर कर दिया।

Share this story

Icon News Hub