Sapna Choudhary Dance : ताबड़तोड़ ठुमकों से फिर छाईं सपना चौधरी, डांस देख फैंस ने मचाया शोर

Sapna Choudhary Dance : हरियाणा की डांस क्वीन सपना चौधरी के धमाकेदार स्टेज शो ने फिर मचा दिया बवाल। ‘चटक मटक’ और ‘तेरे जुल्मी हुस्न’ पर उनके नटखट ठुमकों ने लोगों का दिल जीत लिया। 
Sapna Choudhary Dance : ताबड़तोड़ ठुमकों से फिर छाईं सपना चौधरी, डांस देख फैंस ने मचाया शोर

Sapna Choudhary Dance : हरियाणा और उत्तर प्रदेश के दिलों की धड़कन बन चुकीं सपना चौधरी जब स्टेज पर कदम रखती हैं, तो पूरा माहौल बदल जाता है।

उनके ठुमकों में जो देसीपन है, वही उन्हें बाकी डांसर्स से बिल्कुल अलग बनाता है। नज़ाकत भरे अंदाज़ और चेहरे की अदाओं से सपना हर किसी को अपना दीवाना बना लेती हैं।

हाल ही में झज्जर के सिलानी गेट पर हुए एक भव्य कार्यक्रम में सपना चौधरी ने ‘तेरे जुल्मी हुस्न न देख के’ गाने पर ऐसा डांस किया कि दर्शकों की नज़रें उन पर से हट ही नहीं पाईं। लोग एकटक बस सपना को देखते रहे।

‘चटक मटक’ पर सपना ने बिखेरा अपना जलवा

एक और जबरदस्त स्टेज परफॉर्मेंस में सपना चौधरी ने ‘चटक मटक’ गाने पर ऐसा तड़कता-भड़कता डांस किया कि हर कोई झूम उठा। उनके ठुमकों में जो ऊर्जा और मासूमियत का मेल होता है, वही उन्हें दिलों की रानी बना देता है।

लोगों ने उनके डांस को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया और देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया।

हालांकि अब हरियाणा की स्टेज इंडस्ट्री में कई नई डांसर्स आ चुकी हैं — जैसे गोरी नागोरी, आरसी उपाध्याय, मुस्कान बेबी, सुनीता बेबी और रचना तिवारी — जिनकी भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है।

लेकिन जो दीवानगी सपना के लिए है, वो अब तक किसी और के लिए नहीं देखी गई। उनका एक-एक मूव दर्शकों को बांधे रखता है।

देसी अंदाज़ से जीता सबका दिल

सपना चौधरी की सबसे खास बात यह है कि वह अपने अंदाज़ में देसीपन को हमेशा ज़िंदा रखती हैं। न तो वो ज़रूरत से ज़्यादा ग्लैमर पर फोकस करती हैं और न ही फेक अदाओं पर।

उनका डांस सीधे दिल से निकलता है और इसी वजह से वह गांव से लेकर शहर तक हर तबके में पसंद की जाती हैं।

Share this story

Icon News Hub