Monsoon Alert: दिल्ली सहित इन राज्यों में फिर गूंजेगी बादलों के गरजने की आवाज, आईएमडी ने दी मूसलाधार बारिश की चेतावनी

सिंतबर महीने में मानसूनी बारिश की विदाई का सिलसिला शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार अभी ऐसा कुछ देखने को नहीं मिल रहा है। देशभर के तमाम राज्यों में अभी भी मानसूनी बरसात का सितम जारी है, जिससे जगह-जगह बाढ़ भारी नुकसान पहुंचा रही है।
पूर्वोत्तर राज्यों में तेज बारिश होने से नदियां, नालें और तालाब सब उफान पर हैं। दिल्ली एनसीआर में आज दिनभर कड़ी धूप खिली रही, जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश देखने को मिली। इ
स बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।इन
राज्यों में होगी भारी बारिश
आईएमडी के मुताबिक, उत्तराखंड, ओडिशा, बिहार, दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में अगले 3-4 दिन हल्की से मध्यम जबकि कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में मानसून ने एक बार फिर तेज रफ्तार पकड़ ली है।
देहरादून समेत पांच जिलों में तेज बारिश होने की उम्मीद जताई है। वहीं, ओडिशा में भारी बारिश की संभावना बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव वाले इलाकों के कारण राज्य में 13 सितंबर तक तेज बारिश होने की संभावना है।
आईएमडी के अनुसार उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तट से दूर बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी पर एक्टिव सिस्टम की वजह से ओडिशा में तेज बारिश की संभावना जताई है। IMD ने 13 सितंबर तक ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिलेगी।
राज्य के दक्षिणी हिस्सों में कुछ स्थानों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी कर दिया है।
दिल्ली सहित इन हिस्सों में जानिए मौसम का हाल
आईएमडी के अनुसार जैसलमेर, उदयपुर, इंदौर, अकोला होते हुए पूर्व दक्षिण-पूर्व की तरफ पश्चिम मध्य और उत्तर आंध्र प्रदेश एवं दक्षिण ओडिशा तट से सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र के केंद्र से गुजर रही है।
इससे देश भर के विभिन्न राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिली। देश की राजधानी दिल्ली में भी बारिश के आसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। दिल्ली में अगले पांच दिनों में हल्की बारिश होने की संभावना है।