Doonhorizon

Weather Alert: घरों में हो जाएं कैद, यूपी सहित इन राज्यों में बादलों की गरज के साथ होगी आफत की बारिश

भारत में इस साल मानसून का मिजाज कुछ हट के रहा है। बिहार और यूपी लगातार अपने-अपने टारगेट से पीछे रहे। उत्तरप्रदेश और बिहार ने सबसे बड़ा मौसमी घाटे को सहा।
Weather Alert: घरों में हो जाएं कैद, यूपी सहित इन राज्यों में बादलों की गरज के साथ होगी आफत की बारिश

यूपी की राजधानी लखनऊ सहित देशभर के तमाम इलाकों में तबाही मचाने वाली बारिश दिखाई दे रही है, जिससे जगह-जगह पानी भर गया है। पूर्वोत्तर राज्यों में बीते दिन तेज हवा के साथ बारिश होने से बाढ़ के हालात बने हुए हैं, जिससे एनडीआरएफ की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है।

दक्षिणी हिस्सों में भी हालात अभी बदतर बने हुए हैं, जिससे स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी यूपी में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं, जिससे बूंदाबांदी भी देखने को मिल रही है।

इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) के मुताबिक, देश के तमाम हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

इन हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी :

आईएमडी के अनुसार कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है। 16 सितंबर को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ कुछ जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।

आज गुजरात और मध्य महाराष्ट्र के साथ कोंकण और गोवा के घाट इलाकों में झमाझम बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। वहीं आज ही अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जारी की गई है।

आज ही हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अलग- अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।

यहां रहे सावधान, गिर सकती है बिजली :

आईएमडी के अनुसार, 16 सितंबर को पालघर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ से जारी हुए अलर्ट के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आने वाले कम दबाव का क्षेत्र बुंदेलखंड के रास्ते यूपी में प्रवेश कर रहा है। इसी को देखते हुए यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

भारत में इस साल मानसून का मिजाज कुछ हट के रहा है। बिहार और यूपी लगातार अपने-अपने टारगेट से पीछे रहे। उत्तरप्रदेश और बिहार ने सबसे बड़ा मौसमी घाटे को सहा।

Share this story