Weather Alert: गरजेंगे बादल और गूंजेगी धरती, इन राज्यों में तेज हवा के साथ होगी तबाही मचाने वाली बारिश

देशभर में दिन व दिन मौसम का मिजाज करवट बदलता जा रहा है, जिससे कुछ इलाकों में तापमान नीचे गिरने से ठंड का सिलसिला भी शुरू हो गया है। उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू होने से मैदानी हिस्सों में सर्दी बढ़ गई है, जिससे लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है।
बाजारों में भी दुकानों और फड़ों पर गर्म कपड़े खरीदने के लिए लोगों का हुजूम लगा हुआ है। चक्रवाती तूफान सितरंग की तो आफत टल गई है, लेकिन कुछ राज्यों में बारिश देखने को मिली। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के तमाम इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।
यहां होगी तेज बारिश
आईएमडी के मुताबिक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में बारिश की गतिविधियां 29 अक्टूबर से शुरू होने की चेतावनी जारी कर दी गई है। इससे बारिश धीरे-धीरे दक्षिण भारत में बढ़ जायेगी। शेष भारत में उत्तर पश्चिमी दिशा से चलने वाले हवाएं तापमान गिराएंगी, जिसके बाद सर्दी का प्रकोप काफी बढ़ जाएगा।
वहीं, पश्चिम मध्य और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने रहने की उम्मीद है। आईएमडी ने दक्षिण आंतरिक कर्नाटक से लेकर तमिलनाडु होते हुए दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक निचले स्तरों पर एक निम्न दबाव की रेखा बनी रहने की संभावना व्यक्त की है।
तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम श्रेणी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। इन राज्यों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
है।
इन राज्यों में भी गरज के साथ होगी झमाझम बारिश
आईएमडी ने 29 और 30 अक्टूबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा और केरल में अलग-अलग जगहों पर बारिश की संभावना जताई गई है। 30 अक्टूबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में तेज बारिश की उम्मीद जताई है।