Weather Alert: अगले 24 घंटे नहीं आसान, बादलों ने फिर डाला डेरा, IMD ने इन राज्यों में दी तांडव मचाने वाली बारिश की चेतावनी

उत्तर भारत के तमाम हिस्सों में इन दिनों मानसूनी बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते गर्मी से राहत मिलती दिख रही है। दूसरी ओर चिंता की बात यह है कि लगातार बारिश से नदी, नाले और तालाब खतरे के निशान से ऊपर हैं। कई जगह तो बाढ़ भी लोगों कि आफत बनी हुई है।
पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश तांडव मचाए हुए है, जिससे लोगों का जीना हराम हो रहा है। तड़के सुबह दिल्ली के आसपास के इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली है, जिससे जगह-जगह पानी भर गया। भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के तमाम इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।
उत्तर प्रदेश सहित इन हिस्सों में होगी भारी बरिश
आईएमडी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के छिटपुट इलाकों में हल्की से तेज बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में बीते 24 घंटे में भीषण बारिश होने की उम्मीद है। इन राज्यों के तमाम हिस्सों में अगले 4-5 दिन बारिश की संभावना जताई है।
इन राज्यों में भी होगी भारी बारिश
आईएमडी के मुताबिक, गुजरात, मध्य प्रदेश, मराठावाड़ा में आज और कल भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं कोंकण क्षेत्र, गोवा, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गुजरात, कच्छ, सौराष्ट्र में 9 से 10 अगस्त तक भारी बारिश की उम्मीद जताई है। वहीं हिमालयी राज्यों और सिक्किम में भी 10 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है।
झारखंड में 10 अगस्त तक भारी बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान और बिजली गिरने की भी उम्मीद है। ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 10 अगस्त तक भारी बारिश की उम्मीद जताई है। वहीं पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में आज भी बारिश हो सकती है।
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, बागपत, मेरठ, रामपुर में अभी बादलों ने डेरा डाल रखा है, जिसके चलते अगले 24 घंटे में तांडव बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।