Doonhorizon

Weather Forecast: यूपी सहित कई राज्यों में बादलों की गरज बनेगी आफत, अगले 24 घंटे में इन इलाकों में होगी तबाही की बारिश

देश के कई इलाकों भयानक बारिश लोगों की जिंदगी का दुश्मन बनी हुई है, जिसके चलते सैकड़ों जिंदगी मौत के गाल में समा चुकी हैं।
Weather Forecast: यूपी सहित कई राज्यों में बादलों की गरज बनेगी आफत, अगले 24 घंटे में इन इलाकों में होगी तबाही की बारिश

देश के कई इलाकों भयानक बारिश लोगों की जिंदगी का दुश्मन बनी हुई है, जिसके चलते सैकड़ों जिंदगी मौत के गाल में समा चुकी हैं। नदी, नाले और तालाब सब उफान पर हैं, जिससे हालात बेकाबू होते जा रहे हैं।

गुजरात और तेलंगाना में तो घरों से निकलना भी खतरे से खाली नहीं है। दक्षिणी भारत में मूसलाधार बारिश होने से जगह-जगह पानी भर गया है।अब बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों का भी बारिश का इंतजार खत्म होने जा रही है।

पश्चिमी विक्षोभ के चलते पूरे उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय हो जाएगा, जिसके बाद तेज बारिश देखने को मिलेगी। दूसरी ओर भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

इन इलाकों में होगी भारी बारिश

आईएमडी के मुताबिक, आगामी 4 दिनों तक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। इसी तरह कर्नाटक के तटीय इलाकों में आज सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं विदर्भ क्षेत्र में मंगलवार 19 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

उत्तराखंड में आज कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। 19 और 20 जुलाई को मूसलाधार बारिश के अनुमान को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है, जिसके मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों से सतर्क और सचेत रहने की अपील की गई है। प्रदेश के 13 में से सात जिलों में 19 और 20 जुलाई को अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है।

देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी तथा कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश की आशंका देखने को मिल सकती है। प्रदेश में गंगा और उसकी सहायक नदियों समेत ज्यादातर नदियां उफान पर हैं और कई जगह उनका जलस्तर चेतावनी के निशान के पास पहुंच गया है।

यूपी में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज

आईएमडी के अनुसार, मानसून की टर्फ लाइन ऊपर की ओर आ रही है जिससे उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में आज सोमवार तेज मानसूनी बारिश होने की उम्मीद जताई है। इसके लिए IMD ने पूरे यूपी में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है, इसके अलावा, अगले 24 घंटों में प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक संग छींटे पड़ने की संभावना है। यूपी में 18 जुलाई तक पूरी तरह से मॉनसून सक्रिय होने की उम्मीद है।

Share this story