Doonhorizon

Weather Update: पहाड़ों से मैदानों तक मानसून का तांडव जारी, अब इन राज्यों कहर ढहाएगी मूसलाधार बारिश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में आज दिनभर धूप खिली रही, जिससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है।
Weather Update: पहाड़ों से मैदानों तक मानसून का तांडव जारी, अब इन राज्यों कहर ढहाएगी मूसलाधार बारिश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में आज दिनभर धूप खिली रही, जिससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। पूर्वोत्तर राज्यों में लगातार बारिश होने से बाढ़ की भयावह स्थिति बनी हुई है, जिससे बचाव के एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम को अलर्ट पर रखा गया है।

दक्षिणी भारत में भी गरज के साथ भारी बारिश दर्ज की जा रही है, जिससे हालात खराब बने हुए हैं। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के तमाम इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

देश के इन इलाकों में दी भारी बारिश की चेतावनी

आईएमडी के मुताबिक, दक्षिणी भारत में बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। केरल समेत कई राज्यों के लिए बारिश की संभावना जताई गी है। उधर, कर्नाटक के बेंगलुरु में पिछले कई दिनों से तेज बरसात का दौर जारी है, जिसके चलते कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। भी बेंगलुरु में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

वहीं, लखनऊ और पटना में भी आज बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अगले 24 घंटे में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है। IMD ने यहां का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस बताया है, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है।

इसके अलावा, बिहार के पटना का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा। पटना में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तर भारत में भी होगी झमाझम बारिश

आईएमडी के मुताबिक, पहाड़ी राज्यों की बात करें तो उत्तराखंड में आज हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री तक जाएगा। दूसरी ओर आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है। वहीं, हिमाचल प्रदेश की बात करें तो शिमला में आज तेज बारिश देखने को मिल सकती है।

Share this story