Weather Alert: 3 दिन इन उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी में कहर ढाएगी बारिश, जानिये इन इलाकों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी में भी बादलों ने डेरा जमा रखा है, जिससे तापमान नीच गिर गया है। यहां सुबह-सुबह कई इलाकों बादलों की गरज सुनाई दी और बूंदाबांदी ने मौसम खुशनुमा हो गया। इसके अलावा पूर्वोत्तर राज्यों में भी गरज के साथ बारिश होने से तापमान काफी नीचे गिर गया। भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।
इन इलाकों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
आईएमडी के मुताबिक, उत्तर भारत के राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जहां ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित यूपी और बिहार के कई डिस्ट्रिक्ट में मौसम का मिजाज तेजी से बदलता दिख रहा है।
इससे यहां आगामी 5 दिन गरज के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही नई दिल्ली की बात करें तो दो दिन बारिश की गतिविधियां देखने को मिलने की संभावना जताई गई है।
इन राज्यों में होगी गरज के साथ बारिश
आईएमडी के मुताबिक, 25 अप्रैल तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के तमाम हिस्सों में आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, 24 अप्रैल को ओडिशा, बिहार और छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर ओले गिरने की चेतावनी जारी कर दी गई है।
इसके साथ ही 24 और 25 अप्रैल के दौरान विदर्भ में कुछ इलाकों में ओलने गिरने की चेतावनी जारी कर दी गई है। दक्षिण भारत में तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और तेलंगाना में 24 अप्रैल को कई स्थानों पर ओले गिर सकते हैं। इसके अलावा 26 से 27 अप्रैल के दौरान मराठवाड़ा में अलग-अलग स्थानों पर बारिश का दौर देखने को मिलेगा।