Weather Forecast: लू के थपेड़ों के बीच इन राज्यों में 4 दिन होगी ओले के साथ झमाझम बारिश

देशभर में अब तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है, जिससे लोगों को गर्मी सताने लगी है। देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत और दक्षिणी राज्यों में गर्मी का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है।
बीते दिन उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया, जिससे लोगों का पसीना टपकता दिखाई दिया। इसके साथ-साथ पूर्वोत्तर राज्यों में भी गर्मी का असर देखने को मिल रहा है, जिससे लोगों को जीना मुहाल हो गया है।
लोग धूप से बचने के लिए छाता और गमच्छा लेकर निकलने को मजबूर हो रहे हैं। दूसरी ओर दक्षिणी के कुछ राज्यों में बारिश देखने को मिली, जिससे तापमान में मामूली गिरावट रही। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।
फटाफट जानिए यहां कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
आईएमडी के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली सहित तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की उम्मीद जताई गई है। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की आंशका है।
आईएमडी के अनुसार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और बिहार में भी गर्मी में अब तेज बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। प्रयागराज में राज्य का उच्चतम अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।
अब 17 अप्रैल तक गंगीय पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना जताई गई है। सात ही 15 अप्रैल के दौरान उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा में और 15 से 17 अप्रैल के दौरान बिहार में चिलचिलाती गर्मी होने की उम्मीद जताई गई है।
इन इलाकों में होगी तेज बारिश
आईएमडी के अनुसार, अगले 4 दिन कुछ राज्यों के लिए आसान नहीं रहने वाले हैं, क्योंकि यहां गरज के साथ बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में गरज और बिजली की चमक के साथ तेज बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी गई है।
मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में कई जगहों पर गरज के साथ ओलावृष्टि होने की संभआवना है। साथ ही जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 15 से 17 अप्रैल के दौरान गरज और बिजली की चेतावनी जारी कर दी गई है।